in

बीजेपी सरकार को हटाने का लोगों ने बना लिया है मन : दीपेंद्र Latest Haryana News

[ad_1]

बारिश के बीच पटौदी में निकाली हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान रविवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा। इस अभियान के तहत सांसद ने ओल्ड कोर्ट बिल्डिंग भोहडाकलां से पदयात्रा शुरू की जो शहीद स्मारक पटौदी होते हुए पेट्रोल पंप रेवाड़ी रोड पर सम्पन्न हुई। बारिश के बावजूद यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भीड़ इस बात का प्रतीक है कि लोगों ने बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के खिलाडि़यों ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। ओलंपिक में 6 में से 5 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति का कमाल है। उन्होंने कहा कि दो फीसदी की आबादी वाला प्रदेश 6 में से 5 मेडल जीत रहा है तो बाकी प्रदेशों में क्या हो रहा है? दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने खिलाड़ियों के हित की खेल नीति ‘पदक लाओ, पद पाओ’ बनाकर हरियाणा को खिलाड़ियों की खान बना दिया। इस नीति का ही परिणाम रहा कि प्रदेश के युवाओं में खेल को कॅरिअर बनाने का नया जुनून तैयार हुआ और ओलिंपिक, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर देश की झोली में डाले। सांसद ने कहा कि दु:ख की बात ये है कि पिछले 10 साल से हरियाणा की बीजेपी सरकार ने ” पदक लाओ, पद पाओ ” नीति को बंद कर रखा है। अगर पदक जीतने हैं तो देश भर में हुड्डा सरकार वाली खेल नीति को लागू करना होगा।

इस दौरान विधायक कुलदीप वत्स, डॉ. सतबीर सिंह मानेसर, सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक रामबीर, पंकज डाबर, सुनीता वर्मा, सुखबीर तंवर, सतबीर पहलवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

[ad_2]
बीजेपी सरकार को हटाने का लोगों ने बना लिया है मन : दीपेंद्र

Mahendragarh-Narnaul News: प्रतिभा सम्मान समारोह में 151 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित Latest Mahendergarh News

सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर दान करना हमारी संस्कृति : मुख्यमंत्री Latest Haryana News