ख़बर सुनें
झज्जर। चार दिन से कोसली रोड पर नाले में गिरे ट्राले को निकालते समय बीएसएनल की केबल कट गई। जिसके चलते दिन के समय करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ठप रही। 18 जून को एक ट्राला अपना संतुलन न बनाने के कारण शहर के कोसली रोड मार्ग के पास नाले में गिर गया था। जिसे 4 दिन बाद मंगलवार को निकाला गया, लेकिन उस ट्राले को निकालते समय बीएसएनएल की ओएफसी लाइन कट गई।
केबल के अलावा 48 फाइबर की केबल भी इंटरनेट मुहैया कराती है। जिसके चलते ज्यादा समय के लिए लोगों को इंटरनेट की समस्या नहीं हुई। केबल कटने के बाद झज्जर व रेवाड़ी के दूरभाष केंद्र में कंप्यूटर पर सूचना मिली। जिसके बाद से रेवाड़ी के दूरभाष केंद्र से 5 कर्मचारियों के टीम इस केबल को ठीक करने के लिए झज्जर पहुंची। टीम के प्रभारी उपमंडल अधिकारी मनजीत कुमार ने बताया कि यह केबल रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक से अंबाला तक गई हुई है। जिसके चलते इंटरनेट की समस्या अंबाला जिले तक हुई है।
वहीं दूसरी केबल बीबीएनएल भी कट गई थी। मनजीत कुमार ने बताया कि मेन लाइन को रेवाड़ी की टीम ही ठीक करती है। बाकी जो झज्जर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की केबल को झज्जर दूरभाष केंद्र की टीम ठीक करती है। ई-पंचायतों को पहुंचने वाली इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गई थी। इस केबल के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों को इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाती है।
झज्जर। चार दिन से कोसली रोड पर नाले में गिरे ट्राले को निकालते समय बीएसएनल की केबल कट गई। जिसके चलते दिन के समय करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ठप रही। 18 जून को एक ट्राला अपना संतुलन न बनाने के कारण शहर के कोसली रोड मार्ग के पास नाले में गिर गया था। जिसे 4 दिन बाद मंगलवार को निकाला गया, लेकिन उस ट्राले को निकालते समय बीएसएनएल की ओएफसी लाइन कट गई।
केबल के अलावा 48 फाइबर की केबल भी इंटरनेट मुहैया कराती है। जिसके चलते ज्यादा समय के लिए लोगों को इंटरनेट की समस्या नहीं हुई। केबल कटने के बाद झज्जर व रेवाड़ी के दूरभाष केंद्र में कंप्यूटर पर सूचना मिली। जिसके बाद से रेवाड़ी के दूरभाष केंद्र से 5 कर्मचारियों के टीम इस केबल को ठीक करने के लिए झज्जर पहुंची। टीम के प्रभारी उपमंडल अधिकारी मनजीत कुमार ने बताया कि यह केबल रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक से अंबाला तक गई हुई है। जिसके चलते इंटरनेट की समस्या अंबाला जिले तक हुई है।
वहीं दूसरी केबल बीबीएनएल भी कट गई थी। मनजीत कुमार ने बताया कि मेन लाइन को रेवाड़ी की टीम ही ठीक करती है। बाकी जो झज्जर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की केबल को झज्जर दूरभाष केंद्र की टीम ठीक करती है। ई-पंचायतों को पहुंचने वाली इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गई थी। इस केबल के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों को इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाती है।
.