in

बिहार में NDA और महागठबंधन को कितनी मिलेंगी सीटें? वोटिंग से पहले अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी Politics & News

बिहार में NDA और महागठबंधन को कितनी मिलेंगी सीटें? वोटिंग से पहले अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी Politics & News

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (4 नवंबर, 2025) को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन को स्पष्ट बहुमत के साथ बेहद आरामदायक जीत मिलेगी.

अमित शाह ने कहा कि राज्य में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. हम एक मजबूत स्थिति में हैं. बिहार चुनाव में हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आंकड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी भविष्यवाणी को दोहराते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिहार में गठबंधन के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है और मतदाताओं का समर्थन एनडीए के पक्ष में मजबूती से दिखाई दे रहा है.

BJP और JDU को लेकर क्या बोले अमित शाह?

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों दल समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. दोनों पार्टियों की स्ट्राइक रेट कम से कम बराबर रहेगी.

लालू के जंगलराज और आरजेडी पर शाह का हमला

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज करार देते हुए अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी कौन हैं? आरजेडी के टिकट किसने बांटे? आज भी तेजस्वी में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर टिकट बांटने की हिम्मत नहीं है. लालू जी ही अब भी आरजेडी के मुखिया हैं.’ उन्होंने कहा कि पार्टी अब भी लाठी रैली और बाहुबल की राजनीति पर चल रही है.

अमित शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार जंगलराज से मुक्त सिर्फ इसलिए रहा क्योंकि आरजेडी सत्ता में नहीं थी. अगर वे फिर लौटे, तो वही अराजकता नए रूप में वापस आएगी. मेरी बात याद रखना, अगर वे सत्ता में आए, तो जंगलराज फिर से लौटेगा, कट्टा लहर फिर आएगा.

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर ट्रेन हादसे में 7 की मौत, रेलवे ने मृतकों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

[ad_2]
बिहार में NDA और महागठबंधन को कितनी मिलेंगी सीटें? वोटिंग से पहले अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी

टाइगर या  रणवीर नहीं, जानिए किस एक्टर पर आया जेमिमा रोड्रीग्स का दिल? नाम चौंका देगा Today Sports News

टाइगर या रणवीर नहीं, जानिए किस एक्टर पर आया जेमिमा रोड्रीग्स का दिल? नाम चौंका देगा Today Sports News

Tamil Nadu makes four changes for next Ranji Trophy match Today Sports News

Tamil Nadu makes four changes for next Ranji Trophy match Today Sports News