ख़बर सुनें
कैथल। ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने बुधवार को गांव चूहड़माजरा में छापा मारकर एक मकान से अवैध रूप से रखी 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद की । मकान मालिक के पास न तो इन दवाइयों का कोई लाइसेंस मिला और न ही किसी प्रकार का बिल पाया गया। विभाग ने अधिकारियों ने मकान मालिक को नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी रजनीश धानीवाल ने बताया कि उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर सीआइए वन पुलिस के साथ मिलकर गांव चूहड़माजरा में छापा मारा। मकान का मालिक सुरजीत सिंह तो वहां नहीं मिला, लेकिन मकान से काफी मात्रा में 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद हुई। इनमें सांस, पेट दर्द, खांसी, जुकाम व एंटी एलर्जीक दवाइयां शामिल हैं। इनकी कीमत हजारों रुपये है। मकान मालिक के नहीं मिलने पर उसके वर्कर सतबीर से पूछताछ की गई व उसे नोटिस दिया गया।
विभाग की टीम ने दवाइयों को दो डिब्बों में भरकर सील कर दिया। इस कार्रवाई से आसपास के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। इससे पूर्व भी ढांड क्षेत्र में विभाग की छापामारी के दौरान अवैध दवाएं व एमटीपी किट बरामद हुई थी। जिला ड्रग्स अधिकारी रजनीश धानीवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद हुई हैं। मकान मालिक को नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कैथल। ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने बुधवार को गांव चूहड़माजरा में छापा मारकर एक मकान से अवैध रूप से रखी 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद की । मकान मालिक के पास न तो इन दवाइयों का कोई लाइसेंस मिला और न ही किसी प्रकार का बिल पाया गया। विभाग ने अधिकारियों ने मकान मालिक को नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी रजनीश धानीवाल ने बताया कि उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर सीआइए वन पुलिस के साथ मिलकर गांव चूहड़माजरा में छापा मारा। मकान का मालिक सुरजीत सिंह तो वहां नहीं मिला, लेकिन मकान से काफी मात्रा में 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद हुई। इनमें सांस, पेट दर्द, खांसी, जुकाम व एंटी एलर्जीक दवाइयां शामिल हैं। इनकी कीमत हजारों रुपये है। मकान मालिक के नहीं मिलने पर उसके वर्कर सतबीर से पूछताछ की गई व उसे नोटिस दिया गया।
विभाग की टीम ने दवाइयों को दो डिब्बों में भरकर सील कर दिया। इस कार्रवाई से आसपास के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। इससे पूर्व भी ढांड क्षेत्र में विभाग की छापामारी के दौरान अवैध दवाएं व एमटीपी किट बरामद हुई थी। जिला ड्रग्स अधिकारी रजनीश धानीवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद हुई हैं। मकान मालिक को नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
.