ख़बर सुनें
छछरौली। बालकुंज छछरौली से आठ जून को लावारिस हालत में मिली 12 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बालकुंज में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि किशोरी शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे गेट से बाहर जा रही है। टीमें बनाकर उसकी काफी तलाश की गई परंतु उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। किशोरी के बाहर जाने की घटना ने बालकुंज की सुरक्षा पर भी सवाल उठा दिए हैं। थाना छछरौली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बालकुंज के कार्यालय प्रभारी राजेंद्र बहल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आठ जून को गांव चनेटी के पास लोगों ने 12 साल की एक किशोरी को लावारिस हालत में घूमते हुए देखा था। लोगों ने उससे उसका नाम, पता पूछा और पुलिस को सूचना कर दी। यह मामला बाल कल्याण समिति के समक्ष लाया गया। जहां निर्णय लिया गया कि किशोरी को बालकुंज में भेजा जाएगा। उस दिन से किशोरी बालकुंज में ही रह ही थी, परंतु शनिवार दोपहर अचानक वह बालकुंज से लापता हो गई। बालकुंज के शौचालयों, छत व अन्य जगहों पर उसकी तलाश की गई परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। बालकुंज में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांचने पर सामने आया कि वह दोपहर के समय गेट से बाहर गई है। जिस पर बालकुंज की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। इसके अलावा विभाग की पांच-छह टीमें बनाकर जिले में अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश में भेजी गई, लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चला। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रवीण का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे तलाश लिया जाएगा।
छछरौली। बालकुंज छछरौली से आठ जून को लावारिस हालत में मिली 12 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बालकुंज में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि किशोरी शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे गेट से बाहर जा रही है। टीमें बनाकर उसकी काफी तलाश की गई परंतु उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। किशोरी के बाहर जाने की घटना ने बालकुंज की सुरक्षा पर भी सवाल उठा दिए हैं। थाना छछरौली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बालकुंज के कार्यालय प्रभारी राजेंद्र बहल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आठ जून को गांव चनेटी के पास लोगों ने 12 साल की एक किशोरी को लावारिस हालत में घूमते हुए देखा था। लोगों ने उससे उसका नाम, पता पूछा और पुलिस को सूचना कर दी। यह मामला बाल कल्याण समिति के समक्ष लाया गया। जहां निर्णय लिया गया कि किशोरी को बालकुंज में भेजा जाएगा। उस दिन से किशोरी बालकुंज में ही रह ही थी, परंतु शनिवार दोपहर अचानक वह बालकुंज से लापता हो गई। बालकुंज के शौचालयों, छत व अन्य जगहों पर उसकी तलाश की गई परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। बालकुंज में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांचने पर सामने आया कि वह दोपहर के समय गेट से बाहर गई है। जिस पर बालकुंज की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। इसके अलावा विभाग की पांच-छह टीमें बनाकर जिले में अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश में भेजी गई, लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चला। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रवीण का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे तलाश लिया जाएगा।
.