बारिश से मौसम में आई ठंडक, उधर धान रोपाई ने पकड़ा जोर


ख़बर सुनें

यमुुनानगर। जिले में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शनिवार को मौसम सुहावना हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। सुबह लोगों को मौसम में ठंडक का एहसास हुआ। बारिश की वजह से पारा लगातार लुढ़क रहा है। तीन दिन में ही अधिकतम पारा 12 लुढ़क कर 43 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री पर आ गया है। जबकि पहले यह 28 डिग्री था।
बारिश से आमजन को यदि गर्मी से राहत मिली है तो इससे भी ज्यादा खुशी किसानों के चेहरों पर देखने को मिल रही है। इससे सब्जी और गन्ने की फसल सूखने से बच गई हैं। इसके अलावा धान रोपाई ने भी जोर पकड़ लिया है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने की संभावना जताई है।
बारिश से कई जगहों पर जमा हो गया पानी
पानी की निकासी न होने की वजह से दिन के समय कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों किनारे जमा हो गया। कन्हैया साहिब चौक, जगाधरी बस स्टैंड के सामने, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी के नजदीक, गाबा अस्पताल के नजदीक सड़क किनारे सुबह से शाम तक सड़क किनारे पानी जमा रहा। जिससे वाहन चालकों को बहुत दिक्कत हुई। शनिवार सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई। लोगों ने बारिश की बूंदों का काफी आनंद लिया।
धान रोपाई में आएगी तेजी
प्री-मानसून की बारिश से धान रोपाई में अब तेजी आएगी। काफी समय से बारिश न होने से किसान परेशान थे। एक तरफ धान रोपाई होनी थी तो दूसरी तरफ किसानों के सामने खेतों में खड़ी गन्ने की फसल व पशु चारे को बचाने की चुनौती थी। गर्मी की वजह से गन्ने की फसल मुरझाने लगी थी। गर्मी के कारण खेत पूरी तरह से सूख चुके थे। ऐसे में बारिश से खेतों में पानी आया है। इससे धान रोपाई से पहले खेतों को तैयार करने में किसानों को काफी मदद मिलेगी। यदि बारिश न होती तो उन्हें पानी के लिए ट्यूबवेल को ज्यादा चलाना पड़ता। जिससे उनका बिजली खर्च बढ़ जाता।
जिले में गत 24 घंटों में शनिवार सुबह आठ बजे तक हुई बारिश (एमएम में)
तहसील बारिश
जगाधरी 16
बिलासपुर 05
रादौर 19
छछरौली 04
सरस्वतीनगर 09
साढौरा 10
प्रतापनगर 02

यमुुनानगर। जिले में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शनिवार को मौसम सुहावना हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। सुबह लोगों को मौसम में ठंडक का एहसास हुआ। बारिश की वजह से पारा लगातार लुढ़क रहा है। तीन दिन में ही अधिकतम पारा 12 लुढ़क कर 43 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री पर आ गया है। जबकि पहले यह 28 डिग्री था।

बारिश से आमजन को यदि गर्मी से राहत मिली है तो इससे भी ज्यादा खुशी किसानों के चेहरों पर देखने को मिल रही है। इससे सब्जी और गन्ने की फसल सूखने से बच गई हैं। इसके अलावा धान रोपाई ने भी जोर पकड़ लिया है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने की संभावना जताई है।

बारिश से कई जगहों पर जमा हो गया पानी

पानी की निकासी न होने की वजह से दिन के समय कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों किनारे जमा हो गया। कन्हैया साहिब चौक, जगाधरी बस स्टैंड के सामने, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी के नजदीक, गाबा अस्पताल के नजदीक सड़क किनारे सुबह से शाम तक सड़क किनारे पानी जमा रहा। जिससे वाहन चालकों को बहुत दिक्कत हुई। शनिवार सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई। लोगों ने बारिश की बूंदों का काफी आनंद लिया।

धान रोपाई में आएगी तेजी

प्री-मानसून की बारिश से धान रोपाई में अब तेजी आएगी। काफी समय से बारिश न होने से किसान परेशान थे। एक तरफ धान रोपाई होनी थी तो दूसरी तरफ किसानों के सामने खेतों में खड़ी गन्ने की फसल व पशु चारे को बचाने की चुनौती थी। गर्मी की वजह से गन्ने की फसल मुरझाने लगी थी। गर्मी के कारण खेत पूरी तरह से सूख चुके थे। ऐसे में बारिश से खेतों में पानी आया है। इससे धान रोपाई से पहले खेतों को तैयार करने में किसानों को काफी मदद मिलेगी। यदि बारिश न होती तो उन्हें पानी के लिए ट्यूबवेल को ज्यादा चलाना पड़ता। जिससे उनका बिजली खर्च बढ़ जाता।

जिले में गत 24 घंटों में शनिवार सुबह आठ बजे तक हुई बारिश (एमएम में)

तहसील बारिश

जगाधरी 16

बिलासपुर 05

रादौर 19

छछरौली 04

सरस्वतीनगर 09

साढौरा 10

प्रतापनगर 02

.


What do you think?

हाई अलर्ट पर जीआरपी, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

निकाय चुनाव के 96 बुथों पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा