ख़बर सुनें
यमुनानगर। लगातार तीन दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को न केवल गर्मी से राहत दिलाई है, बल्कि इससे प्रदूषण का स्तर भी काफी घटा है। शहरी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर पांच दिन में 100 से नीचे पहुंच गया है। सोमवार केे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 85 प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। जबकि पहले दो सप्ताह में एक्यूआई 320 से ऊपर पहुंच गया था। प्रदूषण का स्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। यदि बारिश होती रही तो प्रदूषण का स्तर इससे भी कम पर आ जाएगा। बारिश नहीं हुई और तेज धूप निकली तो एक बार फिर से लोगों को दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।
फैक्टरियों का धुआं, वाहनों से बढ़ रहा प्रदूषण
फैक्टरियों की चिमनियों से निकल रहे काले धुएं की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। धुएं में मौजूद महीन कण हवा में मिल जाते हैं जो सांस के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैैं। इससे शरीर में कई तरह की बीमारियां लग जाती हैं। पर्यावरणविद् डॉ. अजय गुप्ता का कहना है कि कूड़े में यदि प्लास्टिक भी जलाया जा रहा है तो उसमें से कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड व अन्य जहरीली गैस निकलती है। फैक्टरियों से निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से जीवनदायिनी हवा, अब मौत का सबब बन रही है। इनमें पीएम 2.5 कणों की मात्रा ज्यादा होती है। लोग कैंसर, दमा सहित अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
अब तापमान में होगी बढ़ोतरी
बारिश के कारण जिले का अधिकतम व न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा था। अधिकतम तापमान 43 डिग्री से घटकर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.1 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। आगामी शनिवार तक यह 39 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने 21 जून को बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। आसमान में बादल छाने से गर्मी से भी राहत मिलेगी।
जिले में जून में एक्यूआई की स्थिति
तारीख एक्यूआई
1 जून 305
2 जून 230
3 जून 185
4 जून 152
5 जून 256
6 जून 305
7 जून 319
8 जून 342
9 जून 296
10 जून 278
11 जून 257
12 जून 213
13 जून 289
14 जून 322
15 जून 214
16 जून 98
17 जून 94
18 जून 87
19 जून 90
20 जून 85
यमुनानगर। लगातार तीन दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को न केवल गर्मी से राहत दिलाई है, बल्कि इससे प्रदूषण का स्तर भी काफी घटा है। शहरी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर पांच दिन में 100 से नीचे पहुंच गया है। सोमवार केे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 85 प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। जबकि पहले दो सप्ताह में एक्यूआई 320 से ऊपर पहुंच गया था। प्रदूषण का स्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। यदि बारिश होती रही तो प्रदूषण का स्तर इससे भी कम पर आ जाएगा। बारिश नहीं हुई और तेज धूप निकली तो एक बार फिर से लोगों को दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।
फैक्टरियों का धुआं, वाहनों से बढ़ रहा प्रदूषण
फैक्टरियों की चिमनियों से निकल रहे काले धुएं की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। धुएं में मौजूद महीन कण हवा में मिल जाते हैं जो सांस के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैैं। इससे शरीर में कई तरह की बीमारियां लग जाती हैं। पर्यावरणविद् डॉ. अजय गुप्ता का कहना है कि कूड़े में यदि प्लास्टिक भी जलाया जा रहा है तो उसमें से कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड व अन्य जहरीली गैस निकलती है। फैक्टरियों से निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से जीवनदायिनी हवा, अब मौत का सबब बन रही है। इनमें पीएम 2.5 कणों की मात्रा ज्यादा होती है। लोग कैंसर, दमा सहित अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
अब तापमान में होगी बढ़ोतरी
बारिश के कारण जिले का अधिकतम व न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा था। अधिकतम तापमान 43 डिग्री से घटकर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.1 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। आगामी शनिवार तक यह 39 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने 21 जून को बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। आसमान में बादल छाने से गर्मी से भी राहत मिलेगी।
जिले में जून में एक्यूआई की स्थिति
तारीख एक्यूआई
1 जून 305
2 जून 230
3 जून 185
4 जून 152
5 जून 256
6 जून 305
7 जून 319
8 जून 342
9 जून 296
10 जून 278
11 जून 257
12 जून 213
13 जून 289
14 जून 322
15 जून 214
16 जून 98
17 जून 94
18 जून 87
19 जून 90
20 जून 85
.