बारिश से दो दिन में 12 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा


ख़बर सुनें

रेवाड़ी। जिले में प्री-मानसून के चलते बारिश शुरू हो चुकी है। शनिवार की पूरी रात और रविवार की अलसुबह झमाझम बारिश हुई। इस दौरान रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जबकि सुबह 4 बजे एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के कारण गत दो दिनों में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर गया। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। अच्छी बारिश के बाद अधिकतम तापमान लुढ़कर सीधे 27.5 डिग्री पर आ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो 21 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत को मिलेगी, लेकिन बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने की वजह से परेशानी भी झेलनी पड़ेगी।
बावल कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. धर्मबीर यादव के अनुसार 21 जून तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभवाना है। बीच-बीच में गरज-चमक और हवाओं के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश संभावित है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बारिश के बाद मौसम पूरी तरह कूल हो गया है। शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।
निचले इलाकों में भरा पानी
रात के बाद सुबह 4 बजे हुई तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं शहर की पॉश ब्रास मार्केट, मॉडल टाउन, सेक्टर-3 व 4 के अलावा बस स्टैंड परिसर में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो लोगों की मुसीबत और भी बढ़ सकती है।
कई इलाकों में बिजली रही गुल
शहर में रविवार की अलसुबह आई तेज बारिश के कारण सेक्टर एक में बिजली के पोल पर पेड़ की टहनी टूटकर गिरने बिजली गुल हो गई। इससे निगम को दो ट्रांसफार्मर बंद करने पड़े। बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी से तो परेशानी नहीं हुई, लेकिन बाकी सुविधाओं से उनको वंचित रहना पड़ा। निगम के कर्मचारियों ने रविवार की शाम को पोल को ठीक कर दोबारा से बिजली को सुचारू किया गया।

रेवाड़ी। जिले में प्री-मानसून के चलते बारिश शुरू हो चुकी है। शनिवार की पूरी रात और रविवार की अलसुबह झमाझम बारिश हुई। इस दौरान रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जबकि सुबह 4 बजे एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के कारण गत दो दिनों में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर गया। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। अच्छी बारिश के बाद अधिकतम तापमान लुढ़कर सीधे 27.5 डिग्री पर आ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो 21 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत को मिलेगी, लेकिन बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने की वजह से परेशानी भी झेलनी पड़ेगी।

बावल कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. धर्मबीर यादव के अनुसार 21 जून तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभवाना है। बीच-बीच में गरज-चमक और हवाओं के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश संभावित है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बारिश के बाद मौसम पूरी तरह कूल हो गया है। शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।

निचले इलाकों में भरा पानी

रात के बाद सुबह 4 बजे हुई तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं शहर की पॉश ब्रास मार्केट, मॉडल टाउन, सेक्टर-3 व 4 के अलावा बस स्टैंड परिसर में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो लोगों की मुसीबत और भी बढ़ सकती है।

कई इलाकों में बिजली रही गुल

शहर में रविवार की अलसुबह आई तेज बारिश के कारण सेक्टर एक में बिजली के पोल पर पेड़ की टहनी टूटकर गिरने बिजली गुल हो गई। इससे निगम को दो ट्रांसफार्मर बंद करने पड़े। बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी से तो परेशानी नहीं हुई, लेकिन बाकी सुविधाओं से उनको वंचित रहना पड़ा। निगम के कर्मचारियों ने रविवार की शाम को पोल को ठीक कर दोबारा से बिजली को सुचारू किया गया।

.


What do you think?

जेजेपी प्रत्याशी पर लगे रुपये बांटने के आरोप, भाजपा और जजपा के प्रत्याशी भिड़े

यूपीआई और पिन जेनरेट करने का झांसा देकर ठगे 1. 15 लाख रुपये