in

बारिश ने अंबाला को बनाया तालाब, लोगों ने कहा-तैर रहा है प्रशासन का दावा, Video Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला. कल रात को हुई बरसात के बाद से अंबाला पूरी तरह जलमग्न हो गया है. शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जिसमें पानी न भरा हो. सड़कों पर इस पानी की तरह अंबाला में प्रशासन के दावे भी तैरते हुए दिखाई दे रहे है. आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. अंबाला शहर स्तिथ एशिया की सबसे बड़ी कहे जाने वाली कपड़ा मार्केट की दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. वीरवार का दिन कपड़ा मार्केट में सेल का होता है और जलभराव की वजह से छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंच रहा हैं. वे लोग निराश होकर मार्केट में खड़े है और पानी उतरने का इंतेज़ार कर रहे हैं.

पानी को पार कर कर रहे हैं शहर में एंट्री

व्यापारियों की माने तो आज के दिन अच्छी सेल होती हैं, लेकिन जलभराव ने उनकी इस सेल को खत्म कर दिया हैं. वही शहर की एंट्री भी लोगो को पानी के तैर कर करने की नौबत आ गई है. हर जगह जलभराव से लोगों के वाहन बंद होने लग गए है. लोग गंदे पाने में उतर के अपने वाहनों को खींचने में मजबूर हो गए हैं.  एक तरफ जलभराव तो दुराई तरफ जाम ने शहर की दशा को दुर्दशा में तब्दील कर दिया है.

आम जनता शेर बहादुर की मानें तो जनता का कहना है कि अंबाला तेरी यही कहानी थोड़ी बरसात में हो जाता है पानी पानी. लोगों ने किश्तियों की मांग उठानी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें जलभराव की स्थिति में कही जाने में दिक्कत न हो. लोगों ने शहर की इस दशा का जिम्मेवार प्रशासन को ठहराया है. कहा कि पोर्श इलाकों में भी घर लेना का कोई फायदा नहीं रहा. इतना ही नहीं इस जलभराव से अंबाला पुलिस थाना भी जलमग्न हो गए हैं.

FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:02 IST

[ad_2]

Source link

फरीदाबाद में यहां 10 रुपए में मिल रहा भरपेट खाना, मंगलवार और शनिवार को फ्री Latest Haryana News

अब नहीं काटने पड़ेंगे नगर निगम के चक्कर, 10 मिनट में मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र Latest Haryana News