बारहवीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा, प्रदेश में नंबर दो पर रहा जिला


ख़बर सुनें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं के वार्षिक परिणाम ने बार फिर जिले की लड़कियों के अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। यूं कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस बार भी बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा और लड़के फिर फिसड्डी साबित हुए। प्रदेश भर में जिला रेवाड़ी नियमित परीथार्थियों के मामले में इस परीक्षा परिणाम में दूसरे नंबर पर रहा।
इस वर्ग में 8742 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 4894 पास हुए जबकि 672 बच्चों की कंपार्टमेंट आई। इन श्रेणी में जिले का ओवर आल पास 90.30 प्रतिशत दर्ज हुआ। इस श्रेणी में गर्ल्स पावर फिर हावी रही और उनका पास प्रतिशत 91.57 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.05 दर्ज हुआ। इस वर्ग में 4341 लड़कियों और 4401 लड़कों ने यह परीक्षा दी जिनमें 3975 लड़कियों को सफलता मिली जबकि इस मामले में 3919 लड़कों का नसीब जागा। कंपार्टमेंट के मामले में लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए। लड़कियों के 297 जबकि लड़कों के 375 कंपार्टमेंट आए। परीक्षा परिणाम के आकलन से यह साफ है कि जिला रेवाड़ी इस बार प्रथम पायदान पर पहुंचने से .55 प्रतिशत नीचे रह गया। वहीं उधर निजी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रतिशत इस बार 85.51 प्रतिशत दर्ज हुआ। इस वर्ग में यह परीक्षा 66 लड़कों और 3 लड़कियों ने दी। खास यह है कि जहां तीनों लड़कियों ने इस परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ दिया और इनका पास शत प्रतिशत रहा जबकि लड़कों के मामले में 66 में से 56 लड़के ही इस परीक्षा में सफल हो पाए और इनका पास प्रतिशत 81.51 प्रतिशत रहा।
जिले में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली 8 टॉपर्स में सभी लड़कियां
रेवाड़ी। बारहवीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम में जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली आठ टॉपर्स में सभी लड़कियां हैं। इनमें छह निजी स्कूलों से संबंधित हैं जबकि इस सूची में नंबर वन स्थान पाने वाली सपना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास और सूची में चौथे स्थान पाने वाली हिमांशी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोड़िया कमालपुर की छात्रा है। जहां विज्ञान संकाय में टॉपर सपना ने इस परीक्षा में 487 अंक प्राप्त किए हैं जबकि कॉमर्स संकाय की तान्या ने 486 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद विज्ञान संकाय की हिमश्वेता ने 485 अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद क्रमानुसार कला संकाय से निधि यादव, कॉमर्स से रिंकी, कला संकाय से नेहा और अन्नू ने एक समान 485 अंक इस परीक्षा में प्राप्त किए। कुल आठ टॉपर्स में सभी लड़कियां होना भी शिक्षा क्षेत्र में बालिकाओं के बढ़ते कदमों की धमक सुनाते हैं। हर बालिका की अपनी अलग कहानी है।
बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है मगर पहले पायदान से नीचे रह जाने का मलाल जरूर रहेगा। अगली बार शिक्षक वर्ग बच्चों को अधिक मेहनत कराएंगे। जिले के 8 टॉपर्स की जानकारी मिल गई है। उत्साह वर्धक परिणाम देने के लिए शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों एवं सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
– नसीब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, रेवाड़ी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं के वार्षिक परिणाम ने बार फिर जिले की लड़कियों के अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। यूं कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस बार भी बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा और लड़के फिर फिसड्डी साबित हुए। प्रदेश भर में जिला रेवाड़ी नियमित परीथार्थियों के मामले में इस परीक्षा परिणाम में दूसरे नंबर पर रहा।

इस वर्ग में 8742 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 4894 पास हुए जबकि 672 बच्चों की कंपार्टमेंट आई। इन श्रेणी में जिले का ओवर आल पास 90.30 प्रतिशत दर्ज हुआ। इस श्रेणी में गर्ल्स पावर फिर हावी रही और उनका पास प्रतिशत 91.57 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.05 दर्ज हुआ। इस वर्ग में 4341 लड़कियों और 4401 लड़कों ने यह परीक्षा दी जिनमें 3975 लड़कियों को सफलता मिली जबकि इस मामले में 3919 लड़कों का नसीब जागा। कंपार्टमेंट के मामले में लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए। लड़कियों के 297 जबकि लड़कों के 375 कंपार्टमेंट आए। परीक्षा परिणाम के आकलन से यह साफ है कि जिला रेवाड़ी इस बार प्रथम पायदान पर पहुंचने से .55 प्रतिशत नीचे रह गया। वहीं उधर निजी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रतिशत इस बार 85.51 प्रतिशत दर्ज हुआ। इस वर्ग में यह परीक्षा 66 लड़कों और 3 लड़कियों ने दी। खास यह है कि जहां तीनों लड़कियों ने इस परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ दिया और इनका पास शत प्रतिशत रहा जबकि लड़कों के मामले में 66 में से 56 लड़के ही इस परीक्षा में सफल हो पाए और इनका पास प्रतिशत 81.51 प्रतिशत रहा।

जिले में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली 8 टॉपर्स में सभी लड़कियां

रेवाड़ी। बारहवीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम में जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली आठ टॉपर्स में सभी लड़कियां हैं। इनमें छह निजी स्कूलों से संबंधित हैं जबकि इस सूची में नंबर वन स्थान पाने वाली सपना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास और सूची में चौथे स्थान पाने वाली हिमांशी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोड़िया कमालपुर की छात्रा है। जहां विज्ञान संकाय में टॉपर सपना ने इस परीक्षा में 487 अंक प्राप्त किए हैं जबकि कॉमर्स संकाय की तान्या ने 486 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद विज्ञान संकाय की हिमश्वेता ने 485 अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद क्रमानुसार कला संकाय से निधि यादव, कॉमर्स से रिंकी, कला संकाय से नेहा और अन्नू ने एक समान 485 अंक इस परीक्षा में प्राप्त किए। कुल आठ टॉपर्स में सभी लड़कियां होना भी शिक्षा क्षेत्र में बालिकाओं के बढ़ते कदमों की धमक सुनाते हैं। हर बालिका की अपनी अलग कहानी है।

बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है मगर पहले पायदान से नीचे रह जाने का मलाल जरूर रहेगा। अगली बार शिक्षक वर्ग बच्चों को अधिक मेहनत कराएंगे। जिले के 8 टॉपर्स की जानकारी मिल गई है। उत्साह वर्धक परिणाम देने के लिए शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों एवं सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

– नसीब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, रेवाड़ी।

.


What do you think?

चिटफंड: तीन गुणा बयाज देने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले पकड़े

एचसीएस परीक्षाओं को लेकर किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण