[ad_1]
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ लौटने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं।
हाल ही में आई बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, कलर्स चैनल ने बिग बॉस 18 के लिए सोशल मीडिया पर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बाबा अनिरुद्ध आचार्य को ऑफर दिया है। हालांकि रिपोर्ट ये भी हैं कि बाबा ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है। इससे पहले बाबा अनिरुद्ध कलर्स चैनल के शो लाफ्टर शेफ का हिस्सा बन चुके हैं।
ईशा कोप्पिकर ने शो में जाने की खबरों को बताया अफवाह
बीते कई दिनों से खबरें ये भी थीं कि पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी, हालांकि एक्ट्रेस ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन खबरों को अफवाह करार दिया है। एक्ट्रेस ने इन खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, फेक न्यूज अलर्ट। प्लीज खबरें छापने से पहले आर्टिस्ट से फैक्ट चैक कर लें।
इसी तरह खबरें ये भी रहीं कि स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर भी शो में एंट्री लेंगी। हालांकि न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें अब तक शो का ऑफर नहीं मिला है, हालांकि हर तरफ उनके शो में जाने की खबरों से उन्हें अपनी टीम को जवाब देना पड़ रहा है।
ये सेलेब्स बन सकते हैं शो का हिस्सा
रिपोर्ट्स हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक्टर गुरुचरण को शो का ऑफर मिला है। हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उनके अलावा जेनिफर मिस्त्री की भी शो से जुड़ने की संभावनाएं हैं।
बताते चलें कि कुछ समय पहले ही बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हुआ है जिसकी विजेता सना मकबूल रही थीं। ओटीटी सीजन खत्म होने के बाद अब बिग बॉस 18 की तैयारियां जोरों पर हैं। अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में गोलियां चली थीं, जिसके बाद खबरें थीं कि वो सिक्योरिटी के चलते शो होस्ट नहीं करेंगे, हालांकि अब शो के लिए सलमान ऑनबोर्ड आ चुके हैं। बीते सीजन बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने जीती थी।
[ad_2]
बाबा अनिरुद्ध आचार्य ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर: ईशा कोप्पिकर ने शो में जाने की खबरों को बताया फेक, अनुमानित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए