in

बाणगंगा पेपर में ₹1 लाख का निवेश बना ₹5.67 लाख: 1 साल में दिया 467% का रिटर्न, ₹13.87 से बढ़कर ₹78.70 पर पहुंचा शेयर Business News & Hub

बाणगंगा पेपर में ₹1 लाख का निवेश बना ₹5.67 लाख:  1 साल में दिया 467% का रिटर्न, ₹13.87 से बढ़कर ₹78.70 पर पहुंचा शेयर Business News & Hub

मुंबई10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर और स्टेशनरी का सामान बनाती है।

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज ने बीते 1 साल में 467% का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 13.87 रुपए पर था जो 64.83 रुपए बढ़कर अब यानी 20 मई को 78.70 रुपए पहुंच गया है।

ऐसे में अगर 1 साल पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा। तो वो अब बढ़कर 5.67 लाख रुपए हो गया है। यानी इसे 1 साल में ही 4.67 लाख रुपए का फायदा हुआ है।

ढ़ाई साल में दिया 839% का रिटर्न

कंपनी का शेयर बीते ढ़ाई साल में 70.32 रुपए (839%) चढ़ा है। 23 दिसंबर 2022 को ये 8.38 रुपए पर था। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयर में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली है। इस साल 20 मई तक ये 1.30 रुपए (1.68%) ही चढ़ा है।

आज कंपनी के शेयर में रही गिरावट

आज बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.44% की गिरावट रही। कंपनी का शेयर आज 2.80 रुपए गिरकर 80 रुपए पर बंद हुआ। वहीं बीते 5 कारोबारी दिनों में इसका शेयर 1.10% चढ़ा है।

कंपनी का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 9900% बढ़ा

#

कपंनी को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 1.00 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 0.01 करोड़ रुपए था। यानी तिमाही आधार पर इसमें 9900% की ग्रोथ हुई है। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को 1.88 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले वर्ष में 0.02 करोड़ का घाटा हुआ था।

वहीं मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में बिक्री 18527.27% बढ़कर 20.49 करोड़ रुपए हो गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 0.11 करोड़ रुपए थी। वहीं सालाना बिक्री 14,797.44% बढ़कर 58.10 करोड़ रुपए हो गई, जो मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 0.39 करोड़ रुपए थी।

कपंनी को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 1.00 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 0.01 करोड़ रुपए था।

कपंनी को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 1.00 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 0.01 करोड़ रुपए था।

क्राफ्ट पेपर बनाती है कंपनी

बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर और स्टेशनरी का सामान बनाती है। इसका उपयोग पैकेजिंग उद्योग के लिए, विशेष रूप से ई-कॉमर्स, खाद्य पैकेजिंग (फल, सब्जियाँ, और अन्य खाद्य सामग्री), और अन्य औद्योगिक उपयोगों के लिए होता है।

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक कौन से होते हैं?

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक वे शेयर होते हैं जो बहुत कम कीमत (आमतौर पर ₹10 से कम) पर ट्रेड करते हैं और जिनमें भविष्य में कई गुना रिटर्न देने की संभावना होती है। “मल्टीबैगर” शब्द का मतलब है कि निवेश कई गुना (2x, 5x, 10x या उससे अधिक) रिटर्न दे सकता है। ये स्टॉक अक्सर छोटी या मझोली कंपनियों के होते हैं, जिनमें उच्च जोखिम और उच्च रिटर्न की संभावना होती है।

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी केवल जानकारी के लिए है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह लें।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/banganga-paper-share-price-return-share-market-135065044.html

Nothing Phone (3) की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन एंट्री मारेगा नथिंग का सबसे तगड़ा फोन Today Tech News

Nothing Phone (3) की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन एंट्री मारेगा नथिंग का सबसे तगड़ा फोन Today Tech News

रियल लाइफ में ‘अनुपमा’ के ‘बेटे’ को डेट कर रही हैं ‘किंजल’, मिला बड़ा हिंट Latest Entertainment News

रियल लाइफ में ‘अनुपमा’ के ‘बेटे’ को डेट कर रही हैं ‘किंजल’, मिला बड़ा हिंट Latest Entertainment News