बाढ़ प्रबंध देखने के लिए फील्ड में उतरे उपायुक्त, अधिकारियों को जारी किए निर्देश


ख़बर सुनें

सिरसा। जिले में बाढ़ प्रबंधों की वास्तविकता जांचने के लिए उपायुक्त अजय सिंह तोमर शुक्रवार को फील्ड में उतरे। इस दौरान जहां एक ओर घग्गर चैनल का निरीक्षण किया वहीं दूसरी ओर हेड के आसपास भी जाकर स्थिति देखी। इस दौरान सफाई के निर्देश दिए और अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी की।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्गर नदी के साथ लगते चैनल व हेड की समुचित सफाई बारिश से पहले करवाई जाए। नदी के तटबंध मजबूत बनाए जाएं व पुलों के आसपास सफाई सही ढंग से हो, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ़ सके। किनारों पर उगी घास व झाड़ियों को साफ करवाया जाए। इसके अलावा भूमिगत पाइपों की भी विशेष निगरानी रखें, ताकि लीकेज के कारण तटबंधों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
इन क्षेत्रों का किया दौरा
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को बारिश के मौसम के मद्देनजर बाढ़ से बचाव संबंधी जरूरी प्रबंधों को लेकर घग्गर नदी के लिंक चैनल व हेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुसाहिबवाला, फरमाई खुर्द, नेजाडेला कलां, झोपड़ा बांध, खैरेकां बांध, झोरड़नाली, धनूर बांध, अबूतगढ़ बांध, ओटू हेड का मौके पर जाकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारियों से जिला में बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद वेद प्रकाश, सीटीएम अजय सिंह, डीआरओ सुरेश कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आत्मा राम भांभू अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये जारी किए निर्देश
– सभी चैनल की मनरेगा के माध्यम से भी सफाई व्यवस्था करवाई जा सकती है।
– नदी के दोनों किनारों पर खड़ी झाड़ियां आदि कटवाकर बांधों को मजबूत व साफ-सुथरा किया जाए।
– नल व हेड के दोनों किनारों को मजबूत बनाया जाए।
– जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, वहां पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत बनाया जाए।
– अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर इन कार्यों पर निगरानी रखें तथा समय-समय पर इनका निरीक्षण करें।
– जहां पर भी किसी भी प्रकार की कमियां नजर आती है अथवा कमजोर बांध दिखाई देता है, उसे तुरंत ठीक करवाया जाए।
राजस्व विभाग रखे अपनी तैयारियां व प्रबंध दुरुस्त : डीसी
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ बचाव प्रबंधों के लिए सभी जरूरी सामान व उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए मोटर बोट, नाव, चप्पू, रस्से, लाइफ जैकेट, गोताखोर आदि की व्यवस्था रखे। इसके अलावा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर व अन्य संपर्क नंबर की सूची दुरूस्त रखें। बाढ़ संभावित क्षेत्रों को सेक्टर में बांटा जाए। सभी जरूरी उपकरणों की जांच पहले से ही कर लें, अगर इनकी मरम्मत की आवश्यकता है तो समय रहते ठीक करवा लें।
नशे जैसी बुराई के खिलाफ ग्रामीणों से जागरूकता अभियान का आह्वान
उपायुक्त के निरीक्षण दौरे के दौरान विभिन्न गांवों के ग्रामीण भी उनसे मिले और अपनी समस्याएं बताई। उपायुक्त ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने भी ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपने गांवों में नशे जैसी बुराई के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं। युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए आगे आएं। अगर ग्रामीण आगे आकर इस बुराई के खिलाफ खड़े होंगे तो निश्चित रूप से इस बुराई को जल्द खत्म किया जा सकता है।

सिरसा। जिले में बाढ़ प्रबंधों की वास्तविकता जांचने के लिए उपायुक्त अजय सिंह तोमर शुक्रवार को फील्ड में उतरे। इस दौरान जहां एक ओर घग्गर चैनल का निरीक्षण किया वहीं दूसरी ओर हेड के आसपास भी जाकर स्थिति देखी। इस दौरान सफाई के निर्देश दिए और अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी की।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्गर नदी के साथ लगते चैनल व हेड की समुचित सफाई बारिश से पहले करवाई जाए। नदी के तटबंध मजबूत बनाए जाएं व पुलों के आसपास सफाई सही ढंग से हो, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ़ सके। किनारों पर उगी घास व झाड़ियों को साफ करवाया जाए। इसके अलावा भूमिगत पाइपों की भी विशेष निगरानी रखें, ताकि लीकेज के कारण तटबंधों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।

इन क्षेत्रों का किया दौरा

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को बारिश के मौसम के मद्देनजर बाढ़ से बचाव संबंधी जरूरी प्रबंधों को लेकर घग्गर नदी के लिंक चैनल व हेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुसाहिबवाला, फरमाई खुर्द, नेजाडेला कलां, झोपड़ा बांध, खैरेकां बांध, झोरड़नाली, धनूर बांध, अबूतगढ़ बांध, ओटू हेड का मौके पर जाकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारियों से जिला में बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद वेद प्रकाश, सीटीएम अजय सिंह, डीआरओ सुरेश कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आत्मा राम भांभू अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये जारी किए निर्देश

– सभी चैनल की मनरेगा के माध्यम से भी सफाई व्यवस्था करवाई जा सकती है।

– नदी के दोनों किनारों पर खड़ी झाड़ियां आदि कटवाकर बांधों को मजबूत व साफ-सुथरा किया जाए।

– नल व हेड के दोनों किनारों को मजबूत बनाया जाए।

– जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, वहां पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत बनाया जाए।

– अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर इन कार्यों पर निगरानी रखें तथा समय-समय पर इनका निरीक्षण करें।

– जहां पर भी किसी भी प्रकार की कमियां नजर आती है अथवा कमजोर बांध दिखाई देता है, उसे तुरंत ठीक करवाया जाए।

राजस्व विभाग रखे अपनी तैयारियां व प्रबंध दुरुस्त : डीसी

उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ बचाव प्रबंधों के लिए सभी जरूरी सामान व उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए मोटर बोट, नाव, चप्पू, रस्से, लाइफ जैकेट, गोताखोर आदि की व्यवस्था रखे। इसके अलावा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर व अन्य संपर्क नंबर की सूची दुरूस्त रखें। बाढ़ संभावित क्षेत्रों को सेक्टर में बांटा जाए। सभी जरूरी उपकरणों की जांच पहले से ही कर लें, अगर इनकी मरम्मत की आवश्यकता है तो समय रहते ठीक करवा लें।

नशे जैसी बुराई के खिलाफ ग्रामीणों से जागरूकता अभियान का आह्वान

उपायुक्त के निरीक्षण दौरे के दौरान विभिन्न गांवों के ग्रामीण भी उनसे मिले और अपनी समस्याएं बताई। उपायुक्त ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने भी ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपने गांवों में नशे जैसी बुराई के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं। युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए आगे आएं। अगर ग्रामीण आगे आकर इस बुराई के खिलाफ खड़े होंगे तो निश्चित रूप से इस बुराई को जल्द खत्म किया जा सकता है।

.


What do you think?

रिकॉर्ड से अधिक गेहूं व चीनी मिलने पर सीएम फ्लाइंग ने डिपो किया सील

15 दिनों से तहसील में नहीं रजिस्ट्री क्लर्क का पद खाली होने से नहीं हो रहे कार्य