
[ad_1]
परवेज खान
यमुनानगर. पुलिस ने बाजार में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. दरअसल एक सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बाइक सवार 2 युवकों को रोका था, इनके बैग से लाखों रुपए की नकली करेंसी बरामद हुई है. पुलिस ने जब पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे उन्होंने किया. पुलिस ने 6 आरोपियों से 13 लाख 66 हजार रुपए की नकली करेंसी बरामद की है. गिरोह बाजार में इन नोटों को चलाता था. ये पूरा गिरोह पंचकूला से ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि इस गैंग के 3 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. गैंग के पास से प्रिंटर, कागज, लैपटॉप आदि कई सामान जब्त किया है.
यमुनानगर पुलिस ने एक ऐसे मामले को सुलझाया है जो लंबे समय से लोकल मार्केट में नकली नोट चलाकर अपना धंधा चला रहे थे. यमुनानगर की CIA 1 की पुलिस को सूचना मिली की छछरौली के पास दो युवक बाइक पर नकली नोट लेकर निकलेंगे तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही वो छछरौली के पास पहुंचे तो पुलिस ने नाका लगाकर उन्हें रोका और जब चेक किया तो 2 आरोपियों से 91 हजार के नकली नोट बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: Rajnandgaon News: छोटे से गांव की महिला बनी रोल मॉडल, लाखों रुपए महीना कमा रहीं, अफसर भी हैं हैरान
ये भी पढ़ें : Saharanpur News: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू
पंचकूला से ऑपरेट हो रही थी गैंग, 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अफसर ने बताया कि जब दोनों आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि ये गैंग पंचकूला से ऑपरेट होती है. इसके बाद पुलिस ने पंचकूला में दबिश दी और 4 आरोपियों को पचंकूला से उठा लाई. जब उनके ठिकानों को खंगाला तो वहां से 12 लाख 75 हजार के नकली नोट पकड़े. सभी नोट 500, 200 और 100 के हैं. CIA 1 के इंचार्ज गुरमेज सिंह ने बताया कि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. ये लोग लोकल मार्केट में कभी 10 हजार तो कभी 20 हजार रुपए चलाते थे. इंचार्ज ने बताया कि मुख्य सरगना प्रभजोत साल 2023 में पहले जेल भी जा चुका है पुलिस को उनसे लैबटॉप, स्कैनर समेत कई सामान बरामद हुए हैं.
Tags: Fake Currency Thug Arrested, Haryana police, Indian currency, Police investigation, Yamunanagar crime news, Yamunanagar News
[ad_2]
Source link