in

बांदा में 47 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, देश के 19 शहरों में 43°C पार पहुंचा पारा Politics & News

बांदा में 47 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, देश के 19 शहरों में 43°C पार पहुंचा पारा  Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
भीषण गर्मी की चपेट में देश के कई शहर

नई दिल्लीः दिल्ली समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। इन राज्यों के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। देश के 19 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है। 

बांदा में दर्ज हुआ देश का सर्वाधिक तापमान

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को यूपी का बांदा जिला देश का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। देश का सर्वाधित तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस यूपी के बांदा में दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर राजस्थान का गंगानगर जिला रहा जहां पर तापमान 46.3 डिग्री दर्ज हुआ। 

इन शहरों में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी

राजस्थान के जोधपुर में 43.2, चूरू में 45.6, बाड़मेर में 45.8, बीकानेर में 45.7, कोटा 44. जयपुर 43.8, जैसलमेर में 44.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं. यूपी के बांदा में 46.6, झांसी में 45.4, औराई में 44.2 और हमीरपुर में 43.2 डिग्री तापमान मंगलवार को दर्ज हुआ। इसी तरह हरियाणा के रोहतक में पारा 45.3 डिग्री दर्ज हुआ तो हिसार में 44.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 44.5, शिवपुरी में 43, टीकमगढ़ में 44.8. खुजुराहो में 45.4 और सतना में 43.5 डिग्री पारा दर्ज हुआ। इसके अलावा इन राज्यों के अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में असुविधा हुई। मंगलवार को शहर में न्यूनतम तापमान 28. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2. 2 डिग्री कम है। आईएमडी ने बुधवार को बारिश के साथ आंधी का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

राजस्थान में पड़ रही है भीषण गर्मी 

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू का दौर जारी रहने की संभावना है।

Latest India News



[ad_2]
बांदा में 47 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, देश के 19 शहरों में 43°C पार पहुंचा पारा

China says it backs Pakistan in defending ‘sovereignty’ Today World News

China says it backs Pakistan in defending ‘sovereignty’ Today World News

EU agrees to lift all economic sanctions on Syria: diplomats Today World News

EU agrees to lift all economic sanctions on Syria: diplomats Today World News