in

बहादुरगढ़ में बीडीपीओ युद्ववीर सिंह का हुआ तबादला: ब्लॉक सरपंचों व स्टाफ सदस्यों ने दी विदाई, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित – bahadurgarh (jhajjar) News Latest Haryana News

[ad_1]

बादली में बीडीपीओं युद्ववीर सिंह को विदाई देते ब्लॉक चैयरमैन, स्टाफ सदस्य व ब्लॉक के सरपंच।

हरियाणा के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में बादली बीडीपीओ युद्धवीर सिंह अपने लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद बादली से बदली होकर झज्जर चले गए। उनके तबादले पर बादली ब्लॉक के सरपंचों व ब्लॉक स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उन्हें पगड़ी बांधकर और स

.

बीडीपीओ उमेद सिंह देखेंगे कार्यभार

बादली बीडीपीओं युद्वबीर सिंह की जगह पर अब बहादुरगढ़ से तबादला होकर बादली आए बीडीपीओ उमेद सिंह बादली ब्लॉक का कार्यभार देखेंगे। बीडीपीओ युद्धवीर सिंह के विदाई समारोह में मुख्य रूप से बादली ब्लॉक के सभी सरपंच ब्लॉक, समिति अध्यक्ष निर्मला देवी, बादली डीपीओ ऑफिस से एसईपीओं मुकेश शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

तबादले पर दी भावभीनी विदाई

ब्लॉक अध्यक्ष निर्मला देवी ने बतलाया कि बीडीपीओं युद्वबीर सिंह ने बादली ब्लॉक का 23 फरवरी 2023 को कार्यभार संभाला था। उन्होंने ग्राम पंचायत और ब्लॉक समितियां के साथ मिलकर ग्राम विकास के कार्यों में पूर्ण रूप से सहयोग किया। उनके कार्यकाल को बादली में भुलाया नहीं जा सकता। उनके तबादले पर उन्हें एक भावभीनी विदाई दी गई। पगड़ी बांधकर, स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

[ad_2]

Source link

ऐन मौके पर सिजेरियन के लिए बोल रहा है डॉक्टर तो तुरंत करें ये काम Health Updates

रोहतक के एडवांस चोर, पान की दुकान पर गए सिगरेट लेने, नाक के नीचे से ले भागे पूरा डिब्बा Latest Haryana News