बदमाशों ने गन दिखाकर किराना स्टोर से नकदी और आभूषण लूटे


ख़बर सुनें

कोसली में हथियारबंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक किराना स्टोर में लूटपाट की। बदमाश स्टोर संचालक से 12 हजार नकदी के अलावा उसके व उसकी भाभी के पहने हुए आभूषण भी उतरवा ले गए। कोसली थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार गांव धनीरवास निवासी टिंकू ने कोसली में स्टेट बैंक के पास देसी मार्ट के नाम से किराना का स्टोर खोला हुआ है। मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे स्टोर पर सामान आया था। सामान को उतरवाने के लिए टिंकू का भाई रिंकू और उसकी पत्नी भी साथ आई थी। अभी स्टोर पर सामान उतरवा ही रहे थे कि अचानक 3 हथियारबंद बदमाश स्टोर में घुस गए। बदमाशों ने संचालक से पैसे देने को कहा संचालक के मना करने पर बदमाशों ने फ़ायर कर दिया। एक बदमाश ने सीधे पिस्टल तान दी और फिर दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश गल्ले में रखे 12 हजार रुपए के लगभग कैश के अलावा टिंकू की सोने की अंगूठी व उसकी भाभी मंजू देवी के सोने के कुंडल उतरवा ले गए।
इतना ही नहीं बदमाशों ने स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ली और अपने साथ ले गए। सूचना के बाद देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। बुधवार को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है इस विषय में देशी मार्ट के मालिक टींकू ने बताया कि लूट करने वालों की संख्या तीन थी। तीनों दुकान पर पैदल ही चल कर पहुंचे थे और आते ही उन्होंने पैसे मांगा जिसका विरोध किया तो एक ने गोली चला दी और दो अन्य ने गल्ले में रखी नकदी डीवीआर लेने के बाद में उसके हाथ कि अंगूठी व उसकी भाभी के कानों के सोने के कुंडल जबरदस्ती उतरवा लिए और पैदल ही भाग निकले। कोसली में सालावास रोड पर स्थित शराब ठेके पर तीन मई को लूट हुई थी जिसका पुलिस अभी पता भी नहीं लगा पाई थी कि एक और लूट हो गई।
हमने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर चारों तरफ नाकाबंदी करवाई और लुटेरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल पाया। हमने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पहचान की जा रही है।
– सुमेर सिंह, थाना प्रभारी।
फोटो-03

कोसली में हथियारबंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक किराना स्टोर में लूटपाट की। बदमाश स्टोर संचालक से 12 हजार नकदी के अलावा उसके व उसकी भाभी के पहने हुए आभूषण भी उतरवा ले गए। कोसली थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार गांव धनीरवास निवासी टिंकू ने कोसली में स्टेट बैंक के पास देसी मार्ट के नाम से किराना का स्टोर खोला हुआ है। मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे स्टोर पर सामान आया था। सामान को उतरवाने के लिए टिंकू का भाई रिंकू और उसकी पत्नी भी साथ आई थी। अभी स्टोर पर सामान उतरवा ही रहे थे कि अचानक 3 हथियारबंद बदमाश स्टोर में घुस गए। बदमाशों ने संचालक से पैसे देने को कहा संचालक के मना करने पर बदमाशों ने फ़ायर कर दिया। एक बदमाश ने सीधे पिस्टल तान दी और फिर दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश गल्ले में रखे 12 हजार रुपए के लगभग कैश के अलावा टिंकू की सोने की अंगूठी व उसकी भाभी मंजू देवी के सोने के कुंडल उतरवा ले गए।

इतना ही नहीं बदमाशों ने स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ली और अपने साथ ले गए। सूचना के बाद देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। बुधवार को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है इस विषय में देशी मार्ट के मालिक टींकू ने बताया कि लूट करने वालों की संख्या तीन थी। तीनों दुकान पर पैदल ही चल कर पहुंचे थे और आते ही उन्होंने पैसे मांगा जिसका विरोध किया तो एक ने गोली चला दी और दो अन्य ने गल्ले में रखी नकदी डीवीआर लेने के बाद में उसके हाथ कि अंगूठी व उसकी भाभी के कानों के सोने के कुंडल जबरदस्ती उतरवा लिए और पैदल ही भाग निकले। कोसली में सालावास रोड पर स्थित शराब ठेके पर तीन मई को लूट हुई थी जिसका पुलिस अभी पता भी नहीं लगा पाई थी कि एक और लूट हो गई।

हमने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर चारों तरफ नाकाबंदी करवाई और लुटेरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल पाया। हमने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पहचान की जा रही है।

– सुमेर सिंह, थाना प्रभारी।

फोटो-03

.


What do you think?

समझौते के साथ निपटा निकाय कर्मी और पार्षद विवाद

घर से चोरी कर भाग रहे चोर को दौड़ाकर पकड़ा