in

बड़ी खुशखबरी! अब हर जगह मिलेगा 4G और 5G का सपोर्ट, BSNL अपने यूजर्स को देगा यूनिवर्सल सिम Today Tech News


BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 4G और 5G रेडी सिम कार्ड की घोषणा की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर्स को ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) कार्ड जारी किए जाएंगे. वे कहीं भी इसे एक्टिवेट कर इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा भी दी जाएगी.

दूरसंचार विभाग ने शनिवार 10 अगस्त को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “4G और 5G सर्विस के रोलआउट के बाद यूजर्स को बिना जॉग्रफिक रिस्ट्रिक्शन के अपने मोबाइल नंबर को चुनने का मौका मिलेगा. साथ ही सिम बदलने में भी मदद मिलेगी.” बता दें कि  BSNL ने इस सिम को पायरो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है.

कंपनी ने कही ये बात

बीएसएनएल ने कहा कि पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित इस मंच का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया. इसमें त्रिची में आपदा ‘रिकवरी साइट’ भी शामिल है. बीएसएनएल ने कहा, ‘‘नया 4जी और 5जी उपयुक्त मंच देश भर के सभी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा गुणवत्ता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.’’ कंपनी पूरे देश में धीरे-धीरे 4जी नेटवर्क शुरू कर रही है.

बयान में कहा गया है, ‘‘बीएसएनएल 4जी और 5जी के लिए नेटवर्क को बेहतर कर रही है. ऐसे में इस मंच की शुरुआत इस कदम के अनुकूल है…यह डिजिटल अंतर को पाटने और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त बनाने तथा अत्याधुनिक दूरसंचार सेवाओं तक समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में बीएसएनएल के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. ’’

बयान में कहा गया है कि ओवर-द-एयर (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) मंच बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को तुरंत मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा प्रदान करता है और भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदलने में सक्षम बनाता है.

ये भी पढ़ें-

Micro USB और Type C में से कौन-सा चार्जर है बैस्ट, यहां जाने इनके बारे में सारी डिटेल्स


बड़ी खुशखबरी! अब हर जगह मिलेगा 4G और 5G का सपोर्ट, BSNL अपने यूजर्स को देगा यूनिवर्सल सिम

जल्द 4G-5G यूनिवर्सल सिम लॉन्च करेगी BSNL:यह कंपनी के रिवाइवल का हिस्सा, देश में अभी इसके 2.16 करोड़ से ज्यादा यूजर Today Tech News

जल्द 4G-5G यूनिवर्सल सिम लॉन्च करेगी BSNL:यह कंपनी के रिवाइवल का हिस्सा, देश में अभी इसके 2.16 करोड़ से ज्यादा यूजर Today Tech News

Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की सफलता के बाद सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंचे भविष अग्रवाल Business News & Hub