ख़बर सुनें
गुरुग्राम। 27 मई की शाम तेज आंधी तूफान के कारण सोहना स्थित एल्डिको के कई फ्लैटों में खिड़की दरवाजे टूटने का मामला सुलझने की जगह उलझ गया है। प्रकरण में स्थानीय फ्लैट मालिकों की ओर से दी गई तहरीर पर सोहना सदर थाने की पुलिस ने कई दिनों बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इधर, एल्डिको प्रबंधन ने फ्लैट मालिकों को ही दोषी ठहरा दिया है।
प्रबंधन का तर्क है कि डिजाइन के अनुसार जहां एसी लगाना चाहिए था, वहां न लगाकर दूसरी जगह लगाने से ऐसी घटनाएं हुई हैं। इसके लिए खुद फ्लैट मालिक ही जिम्मेदार हैं। प्रबंधन ने पुलिस को ऐसे 21 लोगों के फ्लैट नंबर और नाम दिए हैं। इधर, फ्लैट मालिकों ने कहा है कि प्रबंधन का तर्क गलत है। फ्लैट में निर्माण कार्य घटिया होने से उनके खिड़की दरवाजे टूटे हैं। इसके लिए बिल्डर ही जिम्मेदार है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे। अन्यथा वह इस मामले दूसरे संबंधित विभागों से भी शिकायत करेंगे। ब्यूरो
गुरुग्राम। 27 मई की शाम तेज आंधी तूफान के कारण सोहना स्थित एल्डिको के कई फ्लैटों में खिड़की दरवाजे टूटने का मामला सुलझने की जगह उलझ गया है। प्रकरण में स्थानीय फ्लैट मालिकों की ओर से दी गई तहरीर पर सोहना सदर थाने की पुलिस ने कई दिनों बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इधर, एल्डिको प्रबंधन ने फ्लैट मालिकों को ही दोषी ठहरा दिया है।
प्रबंधन का तर्क है कि डिजाइन के अनुसार जहां एसी लगाना चाहिए था, वहां न लगाकर दूसरी जगह लगाने से ऐसी घटनाएं हुई हैं। इसके लिए खुद फ्लैट मालिक ही जिम्मेदार हैं। प्रबंधन ने पुलिस को ऐसे 21 लोगों के फ्लैट नंबर और नाम दिए हैं। इधर, फ्लैट मालिकों ने कहा है कि प्रबंधन का तर्क गलत है। फ्लैट में निर्माण कार्य घटिया होने से उनके खिड़की दरवाजे टूटे हैं। इसके लिए बिल्डर ही जिम्मेदार है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे। अन्यथा वह इस मामले दूसरे संबंधित विभागों से भी शिकायत करेंगे। ब्यूरो
.