फ्रेंच ओपन: नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपने पंसद के समय पर नहीं खेल पाएंगे राफेल नडाल


पेरिस. फ्रेंच ओपन का खिताब 13 बार जीत चुके राफेल नडाल दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के खिलाफ इस ग्रैंडस्लैम का क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को अपनी पसंद के अनुसार दिन के समय नहीं खेल पाएंगे. आयोजकों ने टूर्नामेंट के प्रसारक के साथ चर्चा के बाद इस बड़े मुकाबले को रात में कराने का फैसला किया. ‘क्ले कोर्ट’ की गति रात में थोड़ी धीमी हो जाती है, इसलिए नडाल मुकाबले को दिन में खेलना चाहते थे.

उन्होंने रविवार को साढ़े चार घंटे तक चले पांच सेट के चौथे दौर के मुकाबले में फेलिक्स ओगर एलियास्सिमे को हराया. अब उनके सामने जोकोविच की चुनौती होगी. इस दोनों खिलाड़ियो के बीच यह रिकॉर्ड 59वां मैच होगा.

इसे भी देखें, जोकोविच 16वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में, अब नडाल से होगी तगड़ी भिड़ंत

फ्रेंच ओपन में नडाल ने जोकोविच के खिलाफ 7 मैच जीते हैं जबकि 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ 21 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले नडाल ने रोलां गैरो में 109 मैच जीते हैं जबकि उन्हें सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें पिछले साल सेमीफाइनल में जोकोविच के खिलाफ शिकस्त भी शामिल है.

Tags: French Open, Novak Djokovic, Rafael Nadal, Sports news

.


What do you think?

सरकार के शासन के दौरान से संक्रमण का शासन, सरकार ने

सिद्धू मूसेवाला की घातक स्थिति पंकज पर बारिसा ख़्यालौरत, ये बुरी बात