ख़बर सुनें
पानीपत। कश्मीरी कपड़ा चोरों की पसंद बन चुका है। आरोपी पानीपत के कई वेस्ट गोदाम से लाखों कीमत का कई क्विंटल कपड़ा चोरी कर चुके हैं। दरअसल कश्मीरी कपड़े की कीमत 1700 रुपये किलो है। चोर इस कपड़े को पानीपत से चोरी कर दिल्ली ले जाकर बेच देते हैं। पानीपत में भैसवाल रोड स्थित एक कपड़े के गोदाम से 100 किलो कश्मीरी कपड़ा चोरी हो गया। इसके अलावा आरोपी एलसीडी और कूलर भी अपने साथ ले गए।
सोनीपत के गांव देवडु निवासी रोहताश कुमार ने बताया कि उसका पानीपत भैसवाल रोड पर खुशी ओवरसीज के नाम से पुराने वेस्ट कपड़े का गोदाम है। छह जून की रात को वह गोदाम पर ताले लगातार घर चला गया था। सुबह पहुंचा तो 100 किलोग्रम कश्मीरी कपड़ा चोरी मिला। ऑफिस के शीशे टूटे थे। अंदर से एलसीडी टीवी और अन्य सामान चोरी मिले। उन्होंने आसपड़ोस में पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें सात से आठ युवक दिखाई दे रहे थे। इनमें से दो युवक ताले तोड़कर अंदर घुसे और पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने तहसील कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन वारदातों को दे चुके अंजाम
– काबड़ी रोड पर कुलदीप नगर में गोदाम की छत तोड़कर बदमाश करीब दो लाख रुपये के कश्मीरी कपड़े चोरी कर ले गए थे। एल्डिगो निवासी मनीष गुप्ता ने पुराना औद्योगिक थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है।
– भैंसवाल रोड स्थित वेस्ट गोदाम से 225 किलो कश्मीरी कपड़ा चोरी हो गया था। शिकायतकर्ता हितेश कुमार ने किला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
– बरसत रोड पर दर्पण सिनेमा वाली गली में एक वेस्ट गोदाम से आरोपी 30 हजार रुपये कीमत का कश्मीरा कपड़ा चोरी कर ले गए थे। जिस मामले में करनाल स्थित वसंत विहार निवासी यतिन शर्मा की शिकायत पर शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज
वर्जन
प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
– सुनील कुमार, तहसील कैंप थाना प्रभारी
पानीपत। कश्मीरी कपड़ा चोरों की पसंद बन चुका है। आरोपी पानीपत के कई वेस्ट गोदाम से लाखों कीमत का कई क्विंटल कपड़ा चोरी कर चुके हैं। दरअसल कश्मीरी कपड़े की कीमत 1700 रुपये किलो है। चोर इस कपड़े को पानीपत से चोरी कर दिल्ली ले जाकर बेच देते हैं। पानीपत में भैसवाल रोड स्थित एक कपड़े के गोदाम से 100 किलो कश्मीरी कपड़ा चोरी हो गया। इसके अलावा आरोपी एलसीडी और कूलर भी अपने साथ ले गए।
सोनीपत के गांव देवडु निवासी रोहताश कुमार ने बताया कि उसका पानीपत भैसवाल रोड पर खुशी ओवरसीज के नाम से पुराने वेस्ट कपड़े का गोदाम है। छह जून की रात को वह गोदाम पर ताले लगातार घर चला गया था। सुबह पहुंचा तो 100 किलोग्रम कश्मीरी कपड़ा चोरी मिला। ऑफिस के शीशे टूटे थे। अंदर से एलसीडी टीवी और अन्य सामान चोरी मिले। उन्होंने आसपड़ोस में पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें सात से आठ युवक दिखाई दे रहे थे। इनमें से दो युवक ताले तोड़कर अंदर घुसे और पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने तहसील कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन वारदातों को दे चुके अंजाम
– काबड़ी रोड पर कुलदीप नगर में गोदाम की छत तोड़कर बदमाश करीब दो लाख रुपये के कश्मीरी कपड़े चोरी कर ले गए थे। एल्डिगो निवासी मनीष गुप्ता ने पुराना औद्योगिक थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है।
– भैंसवाल रोड स्थित वेस्ट गोदाम से 225 किलो कश्मीरी कपड़ा चोरी हो गया था। शिकायतकर्ता हितेश कुमार ने किला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
– बरसत रोड पर दर्पण सिनेमा वाली गली में एक वेस्ट गोदाम से आरोपी 30 हजार रुपये कीमत का कश्मीरा कपड़ा चोरी कर ले गए थे। जिस मामले में करनाल स्थित वसंत विहार निवासी यतिन शर्मा की शिकायत पर शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज
वर्जन
प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
– सुनील कुमार, तहसील कैंप थाना प्रभारी
.