in

फिल्म अभिनेता सचिन खेडेकर पहुंचे अजमेर दरगाह: फिल्म बयान की कामयाबी को लेकर मांगी दुआ, कहा- थिएटर में आने वाले लोगों में कमी – Ajmer News Latest Entertainment News

[ad_1]

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में मंगलवार को फिल्म अभिनेता सचिन खेडेकर पहुंचे। खेडेकर ने दरगाह में चादर पेश कर अपनी आने वाली फिल्म बयान की कामयाबी के लिए दुआ मांगी। खेडेकर को खादिम की ओर से दरगाह जियारत करवा कर दस्तारबंदी भी की

.

अजमेर पहुंचे फिल्म अभिनेता सचिन खेडेकर ने कहा- 10 साल पहले ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत करने के लिए आया था। अब उनकी फिल्म बयान की शूटिंग अजमेर में की जा रही है, जिसमें उमा कुरैशी और चंद्रचूड़ सिंह है। फिल्म को लेकर वह दुआ मांगने आए हैं।

वेब सीरीज और फिल्म के सवाल पर खेडेकर ने कहा- थिएटर में जाने वाला आदमी कम हो गए है। घर बैठकर देखना लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं है लेकिन देखने वालों का नजरिया बदल गया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग का राजकीय तोपदड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार से बयान फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। स्कूल में करीब तीन दिन तक यह फिल्म की शूटिंग चलेगी। शूटिंग में यहां हॉल को कोर्ट रूम में तब्दील किया गया है।

[ad_2]
फिल्म अभिनेता सचिन खेडेकर पहुंचे अजमेर दरगाह: फिल्म बयान की कामयाबी को लेकर मांगी दुआ, कहा- थिएटर में आने वाले लोगों में कमी – Ajmer News

Bangladesh’s ousted Prime Minister Sheikh Hasina is to face murder case Today World News

केवल 35,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर iPhone खरीदने का मौका, धांसू एक्सचेंज ऑफर Today Tech News