फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण, जिले में मिले 9 संक्रमित


ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोबारा से बढ़ने लगी है। जिले में शुक्रवार को 9 लोग संक्रमित मिले हैं। साथ ही तीन मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है। जिसके कारण लोग बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं। इससे कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है। अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाएगी। बाजारों में लोग दो गज की शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं कर रहे और न ही मास्क लगा रहे है। इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए गंभीर हो सकती है।
जिले में संक्रमण दर 2.44 फीसदी रही
शुक्रवार को 509 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें 346 आरटीपीसीआर और 163 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल रहे। रैपिड एंटीजन टेस्ट की सभी रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हो गई। इसमें से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। वहीं आरटीपीसीआर की पुरानी 369 रिपोर्ट में से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इससे संक्रमण दर शुक्रवार को 2.44 फीसदी रही। संक्रमित सभी मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
जिले में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 9 संक्रमित मिले हैं। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है।अगर किसी व्यक्ति को बुखार के लक्षण मिलते हैं तो वह स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। -डॉ. जयकिशोर, सिविल सर्जन, सोनीपत।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोबारा से बढ़ने लगी है। जिले में शुक्रवार को 9 लोग संक्रमित मिले हैं। साथ ही तीन मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है। जिसके कारण लोग बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं। इससे कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है। अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाएगी। बाजारों में लोग दो गज की शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं कर रहे और न ही मास्क लगा रहे है। इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए गंभीर हो सकती है।

जिले में संक्रमण दर 2.44 फीसदी रही

शुक्रवार को 509 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें 346 आरटीपीसीआर और 163 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल रहे। रैपिड एंटीजन टेस्ट की सभी रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हो गई। इसमें से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। वहीं आरटीपीसीआर की पुरानी 369 रिपोर्ट में से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इससे संक्रमण दर शुक्रवार को 2.44 फीसदी रही। संक्रमित सभी मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।

जिले में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 9 संक्रमित मिले हैं। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है।अगर किसी व्यक्ति को बुखार के लक्षण मिलते हैं तो वह स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। -डॉ. जयकिशोर, सिविल सर्जन, सोनीपत।

.


What do you think?

राज्यसभा चुनाव: भाजपा और निर्दलीय विद्यायकों में हुआ बड़ा समझौता, आयोग से कांग्रेस की मतगणना शुरू करने की अपील

Haryana Rajya Sabha Elections : कुलदीप बिश्नोई की वजह से हारे अजय माकन, भाजपा के पंवार, निर्दलीय कार्तिकेय जीते