[ad_1]
फरीदाबाद: बड़खल झील हरियाणा के बड़खल गांव में स्थित एक प्राकृतिक झील है. इसका निर्माण 1947 में हुआ था. उस वक्त दो छोटी पहाड़ियों को मिलाया गया था. इस झील से आसपास के खेतों में पानी की आपूर्ति की सुविधा दी गई थी. हरियाणा के फरीदाबाद में बड़खल झील कभी पर्यटकों से गुलजार रहा करती थी, पर बीतते वक्त के साथ झील का पानी कम होता गया और पर्यटक भी कम होते चले गए.
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत ₹60 करोड़ की लागत से अब बड़खल झील का दोबारा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. वहीं, बड़खल गांव निवासी शोएब खान ने बताया कि जल्द ही बड़खल झील गुलजार हो रही है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक झील को पानी से लबालब पाएंगे. कई वर्ष पहले झील पानी से लबालब रहती थी. इसमें नौका चलती थी. झील के सौंदर्यीकरण के कारण पहले यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते थे.
आगे बताया कि धीरे-धीरे झील सूखती चली गई. झील के सूखने के कारण ही अब यहां टूरिस्ट भी नहीं आते हैं. जबकि पहले देश के कोने-कोने से लोग यहां घूमने आते थे. यहां बोटिंग, घुड़सवारी और ऊंट की सवारी का लुत्फ लेते थे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत झील के पानी से भरने के बाद और यहां का सौंदर्यीकरण होने से एक बार फिर इसके गुलजार होने की उम्मीद जगी है. इससे यहां रोजगार भी बढ़ेगा.
[ad_2]
Source link