in

फिटनेस का जुनून! 10 साल की मेहनत से लेक्चरर ने हासिल की ये राष्ट्रीय उपलब्धि Latest Haryana News

फिटनेस का जुनून! 10 साल की मेहनत से लेक्चरर ने हासिल की ये राष्ट्रीय उपलब्धि Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद: राजा जैत सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक नीम का में सीनियर लेक्चरर सिविल विभाग पद पर तैनात रोहित ने दिल्ली नेशनल कप नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतयोगिता में भाग लिया था. वही प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था. प्रतियोगिता में प्रदेशों के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में रोहित ने दो श्रेणियां में एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया.

10 साल की मेहतन लाई रंग
रोहित इस प्रतियोगिता में इससे पहले चेन्नई व गोवा प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्राकृतिक तरीके से कड़ी मेहनत करके शरीर को बनाया है. वे पिछले लगभग 8-10 साल से अपने शरीर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. जिसका फल दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक जीतकर मिला. उन्होंने आगे बताया कि हेल्दी डाइट में बेहतरीन प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में उन्हें यह सफलता मिली है. उनका आगे का लक्ष्य नेचुरल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करना है.

सफलता के लिए मेहनत की जरूरत
रोहित का कहना है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद भी उनका इस खेल प्रति जुनून बढ़ रहा है. इसके लिए वह घंटे तक सुबह शाम कड़ी मेहनत करते हैं. कभी भी सफलता प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाया. रोहित ने बताया कि वे खुद भी रॉयल फिट हब जिम सेक्टर 55 में प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर हैं. वहां दर्जनों बच्चों को इस खेल की बारीकियां बताते हैं. जिससे उनके जिम में प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें.

FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:45 IST

[ad_2]

Source link

कौन थे शाहूजी महाराज, राहुल क्यों बता रहे प्रेरणास्रोत? जाति गणना और आरक्षण सीमा पर कांग्रेस का क्या है नया दांव Politics & News

शाम में खाना है कुछ चटपटा? तो चुटकियों में बनाएं मुंबईया स्टाइल भेलपुरी Latest Haryana News

शाम में खाना है कुछ चटपटा? तो चुटकियों में बनाएं मुंबईया स्टाइल भेलपुरी Latest Haryana News