फरीदाबाद जिले में युवक ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि उसे घर से जबरन उठाकर मारपीट की गई। पीड़ित ने कहा कि शराब के नशे में पांच पुलिसकर्मियों ने उसे अर्धनग्न करके बुरी तरह पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना क
.
पीड़ित युवक दर्पण ने बताया कि उसे बीते सोमवार की रात में भड़ाना चौक रामफल सब्जी मंडी के पास से सिविल वर्दी में बाइक पर आए दो पुलिस वालों ने शराब बेचने के शक में उसके घर से जबरन उठा लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए उसे बाइक पर बैठा ले गए।
शराब पीकर युवक के ऊपर उगली
दर्पण के मुताबिक रास्ते में कुछ दूर चलने के बाद ललित नाम पुलिस वाले की गाड़ी में उसे बैठा दिया। इसके बाद वह उसे सेक्टर 8 सीआईए में ले गए। जहां पांच पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-8 सीआईए में बैठकर पहले शराब पर, फिर उसे लोकप से बाहर निकाल कर जोर-जोर से थप्पड़ मारे। एक पुलिसकर्मी ने शराब पीकर उसके ऊपर उगल दी। काफी पीटने के बाद जब वह छोड़ देने की गुज़ारिश करता रहा।
प्राइवेट पार्ट में लात लगने के बाद तड़पता रहा
नशे में धुत पुलिस वाले ने उसके प्राइवेट पार्ट में लात मार दी। जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई। लात लगने के बाद वह तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी पांचों पुलिस वाले शराब पीते रहे उसे मारते रहे। बीते मंगलवार की देर शाम को उसे उसके भाई के हवाले यह कहकर छोड़ गया कि वह अपने भाई को एकदम दुरुस्त ले जा रहा है। पुलिस वालों ने उसे छोड़ने के एवज में उसके भाई से 10 हजार रुपए भी ले लिए।
पीड़ित युवक का भाई उसे इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने पुलिस के बिना उसका इलाज किया और न हीं उसका मेडिकल काटा हैं। आरपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित पुलिस कमिश्नर से मिला। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सारन थाने जाकर डीडी नंबर लेकर एमएलसी कराने के लिए कहा है।
क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने नहीं उठाया फोन
वहीं इस में में क्राइम ब्रांच सेक्टर ऊंचा गांव के इंचार्ज से फोन पर बात कर उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने दो बार फोन मिलाने पर भी फोन नहीं उठाया । अब देखना यह होगा कि पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाने के बावजूद दोषी पांचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य क्या एक्शन लेते हैं। क्योंकि इससे पहले भी सेक्टर 65 सीआईए में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो चुकी है। जिसके फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की छवि पहले ही धूमिल हो चुकी है। इस मामले की अभी मजिस्ट्रेट की जांच चल रही है।