फरीदाबाद में काले बिल्ले लगाकर विरोध जताते हुए अधिकारी।
हरियाणा के फरीदाबाद जिला में अलग-अलग विभागों के कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इस बार क्लास वन रैंक के अधिकारी भी वेतन विसंगतियों को लेकर काले बिल्ले लगाकर विरोध स्वरूप काम करते हुए नजर आ रहे हैं। अलग-अलग वि
.
इंजीनियर को छोड़ सबकी वेतन विसंगतियों को किया दूर
इंजीनियर की मांग है कि एचसीएस, डॉक्टर और एचपीएस का पे ग्रेड एक समान होता था, लेकिन अब सरकार ने इंजीनियर को छोड़कर सबकी वेतन विसंगतियों को दूर कर दिया है, लेकिन वह अभी भी इंतजार कर रहे हैं। इंजीनियर का कहना है कि फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से समय मांगा है यदि बातचीत के दौरान समाधान नहीं होता, तो वह फिर पेन डाउन हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।
पेन डाउन कर सरकार का करेंगे विरोध
आज PWD और FMDA के XEN, SDO, JE अपने हाथों और शर्ट् के ऊपर काले बिल्ले लगाकर सांकेतिक तरीके से अपना विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अभी एक छोटा सा सांकेतिक विरोध किया है। अगर हमारी मांग पर मुख्यमंत्री विचार नही करेंगे, तो आगे अपना काम बंद कर यानी पेन-डाउन करके सरकार का विरोध करेंगे।