in

फरिदाबाद की महिलाओं को लिए इस साल की तीज होगी खास, समाजसेवी करवा रहे खास आयोजन Latest Haryana News

[ad_1]

अच्छे समाज का निर्माण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. जब हर व्यक्ति अच्छे काम करेगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा तो निश्चित रूप से समाज की उन्नति होगी. समाज में पारस्परिक सहानुभूति प्रेमभावना, उदारता सेवा और संगठन की भावनाएं अत्यंत आवश्यक हैं. इन्हीं से समाज का विकास और समृद्धि संभव है. समाज में व्यक्ति का सबसे बड़ा दायित्व है ‘परमार्थ’. समाज के जरूरतमन्द और निराश्रित व्यक्तियों की सेवा-सुश्रषा करना एक महान कर्तव्य और दायित्व होना चाहिए. ऐसी ही एक शख्सियत हैं बृजभूषण सैनी, जो कि समाज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा कार्य करते रहते हैं. इस बार वह तीज पर महिलाओं के लिए खास आयोजन करवाने वाले हैं.

देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी समाज में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे कार्य करते ही रहते हैं, जिससे हर कोई प्रभावित हो जाता है. बृजभूषण सैनी हर किसी की मदद करते हैं, चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म से आता हो. आज के टाइम में ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं.

धूमधाम से मनाया जाएगा तीज का पर्व
बृजभूषण सैनी जीने हिंदुओं के कई पर्व को भी उजागर किया है. अभी आने वाली 7 अगस्त को हरियाली तीज है, इसके लिए भी उन्होंने खास इंतजाम किया हुआ है. हरियाली तीज महोत्सव पर महिलाओं के लिए स्पेशल व्यवस्था बनाई जाएगी. झूले लगाए जाएंगे. डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ नाचने की व्यवस्था भी होगी. यह एक ऐसा पर्व है, जिसके लिए महिलाएं पूरे वर्ष का इंतजार करती हैं और झूला झूल कर गीत गाकर इस पर्व का आनंद लेती हुई नजर आती हैं. यह तीज महोत्सव बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह पार्क में मनाया जाता है.

FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 15:45 IST

[ad_2]

Source link

अब नहीं काटने पड़ेंगे नगर निगम के चक्कर, 10 मिनट में मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र Latest Haryana News

अपनी ही सरकार से खफा अजित पवार, CM शिंदे को दी गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत; विवाद क्या Politics & News