फिल्ममेकर जोया अख्तर अपनी शर्तों पर काम करने के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में उन्हें एक दशक से ऊपर हो गया है और अगर आप उनकी फिल्मों की फेहरिस्त देखेंगे, तो पाएंगे कि उन्होंने अब तक चार फीचर फिल्में, तीन एंथोलॉजीज और दो वेब सिरीज के एपिसोड्स बनाए हैं। यह दर्शाता है कि वह अब तक किसी भी रेस का हिस्सा बनने में विश्वास नहीं रखती हैं। पूछे जाने पर कि वह क्यों अधिक फिल्में नहीं बना रही हैं? उनका कहना है, ‘क्योंकि मुझे अधिक फिल्में बनाने की जरूरत ही महसूस नहीं होती।’
उन्होंने निर्देशक के रूप में फिल्म ‘लक बाय चांस’ से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 2011 में फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ बनाई। 2015 में ‘दिल धड़कने दो’ और 2019 में ‘गली बॉय’ जैसी फिल्म बनाई। वह कहती हैं, ‘मैंने अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए लंबा समय लिया था। और जब मैंने वह फिल्म बनाई, तो उसके बाद एक और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी। इस वजह से मैं काफी थक चुकी थी। उस दौरान मैं एक स्पेनिश लड़के को डेट कर रही थी, जो लंदन में रहता था, तो मेरा काफी समय यूरोप में उसके साथ बीतता था। इसलिए मैंने थोड़ा आराम करने के बारे में सोचा, क्योंकि मैं लगातार काम कर रही थी।’
अपने काम की तुलना अन्य फिल्मकारों के काम के साथ करने को वह सही नहीं मानती हैं। जोया ने अपने भाई और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ आखिरी बार फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में काम किया था, तो क्या वह फिर से साथ काम करने की कोई योजना बना रही हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘पता नहीं। मेरे लिए कोई गैंगस्टर वाली कहानी ढूंढ़ो। फरहान और मैं कोई गैंगस्टर फिल्म साथ में करने के लिए बेताब हैं। हम एक अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहे हैं।’ उनसे पूछने पर कि 10 साल इंडस्ट्री में गुजारने पर उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे मजा आ रहा है, वो चीजें करने में, जो मैंने पहले कभी नहीं कीं। मेरे पास हर जगह के दोस्त और कई अनुभव हैं। मैंने कई सारी जगहों पर शूटिंग की है। अच्छा लगता है जब किसी चीज को करने के लिए आपको खुद को धकेलना पड़ता है। आप तभी जीवित, और उत्साहित महसूस करते हैं।’
फरहान और मैं गैंगस्टर फिल्म बनाने के लिए बेकरार हैं: जोया अख्तर