ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद शहर के भाटिया कॉलोनी में जूता कारोबारी की बेटी योगिता की हत्या से गम और गुस्से का माहौल है। वहीं, योगिता की बड़ी बहन प्रिया अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
शहर के भाटिया कॉलोनी में जूता कारोबारी सुरेश तनेजा का आवास है। उनकी दिल्ली में जूतों की फैक्टरी है। उनकी पत्नी रेणु बेटियों के साथ रहती हैं। इसके अलावा मौसी भी साथ रहती हैं। कारोबारी का बेटा सन्नी सिरसा में शेयर बाजार का काम करता है।
घटना के दौरान मां रेणु सिरसा में कुत्तों को छोड़ने गई थी। इसके अलावा मौसी भी घर नहीं थी और वह गांव गई हुई थीं। योगिता ने चंडीगढ़ से हाल ही में बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अलावा बड़ी बहन प्रिया चंडीगढ़ में जॉब कर रही थी, जो कि अब कई दिन से घर पर आई हुई थी।
सोमवार दोपहर करीब 2.45 बजे तीन हमलावर कारोबारी के आवास में घुसकर योगिता (22) और प्रिया (24) पर चाकुओं से वार कर दिया। हमले में योगिता की जान चली गई। प्रिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। योगिता की मौत से परिजनों का अस्पताल में पुलिस के रवैये के विरोध में गुस्सा भड़क गया।
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं, माना जा रहा है कि हमलावरों को जानकारी थी कि दोनों युवतियां घर पर अकेली हैं और मां सिरसा गई हुई हैं। घटना की सूचना के बाद डीएसपी सुभाष चंद्र, शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश, सीआईए और सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए।
हमले की थी आशंका, खंभे तक पर लगाए गए थे सीसीटीवी
हमलावरों ने दिनदहाड़े जिस कोठी में घुसकर दो बहनों पर चाकू से हमला किया, उसकी हर तरफ से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी। परिवार को हमले की आशंका का डर पहले से था। कोठी में एंट्री गेट, अंदर और यहां तक गली में लगे खंभे पर भी दो-दो सीसीटीवी लगा रखे हैं। यहां तक कि इन कैमरों का कंट्रोल मोबाइल सभी जोड़ा गया था, ताकि घर पर आने-जाने वाले हर किसी पर नजर रखी जा सके।
30 दिन पहले हुए हमले में पांच दिन देरी से दर्ज हुआ था मामला
दोनों बहनों पर हमले का मुख्य आरोपी संदीप सोनी माना जा रहा है। प्रिया तनेजा की शिकायत पर शहर पुलिस ने 15 मई को मामला दर्ज किया था। ये मामला भी पांच दिन देरी से पुलिस ने दर्ज किया था। प्रिया ने आरोप लगाए थे कि उनके घर पर गांव किरढ़ान निवासी महेंद्र सिंह आया था, जिसे उन्होंने 45 हजार रुपये दिए थे, जब घर से निकला तो आरोपी गांव दौलतपुर निवासी संदीप सोनी ने नकदी छीन ली और मोटरसाइकिल तोड़ दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने कापे से हमला किया। मामले में पुलिस ने नकदी छीनने के मामले को सही नहीं बताया और अन्य आरोपों में संदीप सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोपी संदीप सोनी भी दे चुका है पुलिस को शिकायत
भाटिया कॉलोनी निवासी रेणु और गांव दौलतपुर निवासी संदीप सोनी के बीच विवाद पहले से चल रहा है। बताया जा रहा है कि संदीप सोनी का भाटिया कॉलोनी निवासी रेणु के घर पर आना-जाना था। बताया जा रहा है कि संदीप और रेणु मिलकर काम करते थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। इसको लेकर संदीप सोनी ने भी पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद मामला बढ़ता गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे।
फ्रेंडशिप से जुड़ा मामला, जांच में जुटे : एसपी
मृतक युवती के परिवार के बयान पर आरोपी हमलावरों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व साजिश के तहत हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप व एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि संदीप की युवती के साथ फ्रेंडशिप थी। फिलहाल मामले की अभी जांच की जा रही है। – सुरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक
.