in

फतेहाबाद में बरसात में गिरी मकान की छत: स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने गया था परिवार, बड़ा हादसा टला – Fatehabad (Haryana) News Latest Haryana News

फतेहाबाद में बरसात में गिरी मकान की छत:  स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने गया था परिवार, बड़ा हादसा टला – Fatehabad (Haryana) News Latest Haryana News


जाखल गांव में गिरी छत का दृश्य।

हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में आज सुबह से झमाझम बरसात हो रही है। इस दौरान एक मकान की छत भर-भरा कर नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार जाखल के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने गया हुआ था, जिस कारण जान माल की हानि होने से टल गई

.

प्रशासन को पत्र भेजकर लगाई थी मदद की गुहार

जाखल गांव निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और मुश्किल से गुजर बसर कर रहा है। उसका मकान खस्ता हाल हो चुका था, जिसकी मरम्मत के लिए उसने पहले भी प्रशासन को पत्र भेजकर गुहार लगाई हुई थी। आज सुबह वह बच्चों सहित स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने के लिए स्कूल में चला गया, सुबह बरसात हो रही थी। इसी दौरान उसके मकान की छत नीचे आ गिरी। वह घर लौटा तो देखा कि छत का एक हिस्सा नीचे गिरा हुआ था।

जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार।

जमीन पर पड़ा मलबा।

जमीन पर पड़ा मलबा।



Source link

रेवाड़ी में 2 युवकों को मारी गोलियां, हालत गंभीर:  मंदिर के बाहर बैठे थे; बाइक सवार 3 बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग – Rewari News Latest Haryana News

रेवाड़ी में 2 युवकों को मारी गोलियां, हालत गंभीर: मंदिर के बाहर बैठे थे; बाइक सवार 3 बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग – Rewari News Latest Haryana News

चीन के बाद भारत बना रूसी तेल का सबसे बड़ा आयातक, जुलाई में इतने अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदा – India TV Hindi Business News & Hub

चीन के बाद भारत बना रूसी तेल का सबसे बड़ा आयातक, जुलाई में इतने अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदा – India TV Hindi Business News & Hub