{“_id”:”690b244f8d0ae4504d00dace”,”slug”:”video-councillors-protest-continues-in-fatehabad-meeting-with-dmc-today-likely-to-lead-to-uproar-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में पार्षदों का धरना जारी, आज डीएमसी के साथ होगी बैठक, हंगामे के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर में विकास कार्य न होने और अधिकारियों के सुनवाई न करने से खफा पार्षदों का धरना बुधवार को भी नगर परिषद कार्यालय में जारी रहा। पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची भी शामिल हुए। पार्षदों ने कहा कि जब तक विकास कार्य शुरू नहीं होंगे धरना जारी रहेगा। वहीं जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया वीरवार दोपहर साढे 12 बजे नगर परिषद प्रधान-उपप्रधान व पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान तकनीकी शाखा और ईओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है।
पार्षदों के धरने को विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक नारंग भी समर्थन देने के लिए पहुंचे। पार्षदों ने कहा कि जो काम हाउस बैठक में पास किए गए है उनके अस्टीमेट तैयार नहीं किए जा रहे है। पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज ने कहा कि हरनाम सिंह कॉलोनी, स्वामी नगर, हंस कॉलोनी में पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। पार्षद सुभाष ने कहा कि वार्ड में गलियों को उखाड़कर छोड़ दिया गया है लेकिन ठेकेदार मनमानी कर रहे है। स्ट्रीट लाइटें लगी नहीं है। मजबूरन पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।