in

फतेहाबाद में नशे के विरुद्ध महाशक्ति चैरिटेबल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले Haryana Circle News

फतेहाबाद में नशे के विरुद्ध महाशक्ति चैरिटेबल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले  Haryana Circle News

[ad_1]


महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट फतेहाबाद द्वारा एक संकल्प नशे के खिलाफ की मुहिम के तहत गुरुद्वारा श्री झाड़ साहब में अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। इस अवसर पर डेरा बाबा भूमणशाह के संत बाबा ब्रह्म दास व संत बाबा जगतार सिंह कार सेवा वाले ने उपस्थित जनों को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में एससी आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, डीएसपी संजय सिंह, द्वारका प्रसाद, जगदीश शर्मा, विजय गोयल, सुभाष खिचड़ सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व गणमान्य लोग मौजूद थे। उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि वीर शहीदी दिवस के दिन नशे के विरूद्ध शुरू की गई इस मुहिम में आज दिन प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग जुड़ रहे है। उपस्थित जनसमूह ने भवानी सिंह सहित महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम को आश्वस्त किया कि नशे के विरुद्ध वह उनके साथ है। भवानी सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही नशे के खिलाफ हर छोटे गांव में 11 सदस्यीय व बड़े गांव में 21 सदस्यीय टीमों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारे गांव सुरक्षित है तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन फतेहाबाद जिला संपूर्ण नशा मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के गर्त से बचाने के लिए महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट दिन प्रतिदिन कार्य कर रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की वह निसंकोच होकर नशे बेचने वालों की जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं ताकि इन लोगों को समझाकर मुख्यधारा में वापस लाया जा सकें। उन्होंने कहा नशा नाश का दूसरा नाम है।

डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्म दास महाराज जी ने कहा कि गुरु महाराज के आशीर्वाद से शुरू किया गया काम हमेशा ही मंजिल को प्राप्त करता है और इस नशे के खिलाफ हमें एकजुट होकर खड़ा होना होगा। ्
संत बाबा जगतार सिंह कार सेवा वाले ने कहा कि नशा एक अभिशाप है और यह हमारी भावी पीढ़ी को खत्म कर रहा है इसलिए आज गुरु महाराज के आशीर्वाद से उपस्थित जनसमूह ने यह बता दिया कि हम नशे को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे। उन्होंने भवानी सिंह व महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। एससी आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने कहा कि हमें स्वयं जागरूक होना होगा और अपने परिवार सहित अपने आस पास के लोगों को इस नशे के खिलाफ जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि यह चिटा नशा नशेड़ी ही नहीं बल्कि उसके परिवार सहित समाज को खत्म कर रहा है इसलिए हमें नशा बेचने वालों का डटकर विरोध करना होगा। उन्होंने कहा कि महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयास एक दिन जरूर सफल होंगे। उन्होंने भवानी सिंह व उनकी टीम को बधाई दी। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम से बड़ा कोई और पुण्य काम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विवाह शादी सामाजिक कार्यक्रमों नशे के विरुद्ध शपथ दिलवानी चाहिए। उन्होंने कहा भवानी सिंह का यह प्रयास सर्वसमाज के लिए एक वरदान साबित होगा।

डीएसपी संजय सिंह ने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस अपना कार्य कर रही है लेकिन जिस तरह से समाज के लोग जन आंदोलन की तरह कार्य कर रहे हैं व पुलिस प्रशासन को नशा तस्करों की जानकारी बोलकर दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने उपस्थित भारी जनसमूह से पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपील की।

[ad_2]

Hisar News: सफाई के लिए जल्द खरीदी जाएंगी हाथ रेहड़ियां, पुरानी भी होंगी दुरुस्त  Latest Haryana News

Hisar News: सफाई के लिए जल्द खरीदी जाएंगी हाथ रेहड़ियां, पुरानी भी होंगी दुरुस्त Latest Haryana News

नारनौल में छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना पर झुमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

नारनौल में छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना पर झुमे श्रद्धालु haryanacircle.com