ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद शहर के भाटिया कॉलोनी में घर में घुसकर युवती योगिता की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद युवती के परिजनों ने शव लेने से मनाकर दिया और हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि जब तक मामले में शामिल मुख्य आरोपी की बहनें पूनम सोनी और सुमन सोनी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव नहीं लेंगे। सूचना मिलने पर डीएसपी सुभाष चंद्र और एसएचओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हुई हैं और इस मामले में दो आरोपी हिरासत में लिए जा चुके हैं और मुख्य आरोपी की बहनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है लेकिन वह नहीं मिली हैं। परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आरोपी की मां की गिरफ्तारी पर अड़ गए।
इस पर डीएसपी सुभाष चंद्र ने कहा कि ऐसे किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। परिजनों और डीएसपी के बीच कई देर तक बहस होती रही। दोपहर करीब एक बजे डीएसपी के आश्वासन पर परिजन माने और शव को दाह संस्कार के लिए सिरसा ले गए।
मुख्य आरोपी संदीप ने अप्रैल माह में मृतका की मां पर भी लगाए थे गंभीर आरोप
गांव दौलतपुर निवासी आरोपी संदीप और मृतका की मां रेणु के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। आरोपी संदीप ने 28 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपी संदीप ने आरोप लगाए थे कि रेणु ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर गलत काम करवाए। आरोप लगाए थे कि रेणु गलत काम करती है और वह उससे जुड़ा हुआ है। अब वह इस काम से बाहर निकलना चाहता है लेकिन रेणु उसे ब्लैकमेल कर रही है। आरोपी संदीप ने ये भी आरोप लगाए थे कि पांच लोगों को ब्लैकमेल करके करीब 80 लाख की राशि वसूल चुके हैं। वहीं पुलिस जांच में ये भी सामने आ चुका है कि वर्ष 2018 में मृतका की मां रेणु हनीट्रैप मामले में पकड़ी गई थी। जिसमें आरोपी संदीप भी शामिल था।
30 दिन पहले मृतका की बहन ने दर्ज करवाया था मामला
इस साल 15 मई को प्रिया ने आरोपी संदीप सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। युवती प्रिया ने संदीप पर मारपीट और मोटरसाइकिल तोड़ने के आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि तब तक दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही है।
ये था मामला
शहर के भाटिया कॉलोनी में दीवार फांदकर घर में घुसे दो से तीन युवकों ने दो सगी बहनों पर चाकू और तलवार से हमला किया था। हमले में जान बचाने के लिए बाहर भागी छोटी बहन योगिता की तलवार व चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई और बड़ी बहन प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मामले में शहर पुलिस ने मृतका की मां रेणु की शिकायत पर आरोपी संदीप सोनी, दो अन्य, सुमन सोनी और पूनम सोनी के खिलाफ हत्या और हत्या प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया था। मामले में दो आरोपियों संदीप सोनी व उसके साथी को पुलिस ने सोमवार शाम को ही हिरासत में ले लिया था। मोटरसाइकिल पर तीनों युवक मृतका की मां पर हमला करने के लिए सिरसा की तरफ जा रहे थे। दरियापुर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और मौके से दो आरोपियों को काबू कर लिया गया था। जिन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया और फिर यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया था। अभी दोनों का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया और सिरसा में दाह संस्कार किया गया है। मामले में मुख्य आरोपी जो कि अग्रोहा मेडिकल में दाखिल है उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल जांच में ये भी सामने आया है कि मृतका की मां रेणु और आरोपी संदीप के खिलाफ वर्ष 2018 में हनीट्रैप का मामला दर्ज हुआ था। – ओमप्रकाश, शहर थाना प्रभारी
.