फतेहाबाद के 27 वार्डों में पार्षद के लिए 132 और चेयरमैन पद के 12 उम्मीदवार मैदान में


फतेहाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगर परिषद कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ लग गई। आखिरी दिन पार्षद पद के लिए 59 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है और चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। फतेहाबाद के 27 वार्डों में पार्षद पद के लिए 132 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा चेयरमैन पद को लेकर भी अंतिम दिन स्थिति स्पष्ट हो गई। 12 उम्मीदवार नामांकन भरकर मैदान में आ गए हैं।
चेयनमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र खिंची का नामांकन भरवाने के लिए नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स और विधायक दुड़ाराम पहुंचे। इससे पहले इनेलो प्रत्याशी संकल्प का नामांकन जिला प्रधान बलविंद्र कैरों ने भरवाया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष धानिया ने भी शनिवार को ही नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के चलते शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ टीम के साथ तैनात रहे। बता दें कि नामांकन पत्रों की 6 जून को जांच होगी। अगर कमियां मिलती है तो नामांकन रद्द हो सकता है। 7 जून को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
फतेहाबाद नगर परिषद चुनाव में उतरे ये उम्मीदवार, इन्होंने भरा नामांकन
वार्ड नंबर नामांकन भरा
1 गोपाल कृष्ण, राजकुमार, विनोद कुमार, गौरव रत्ति।
2 नेहा, गुंजन, पिंकी रानी, निलांशी शर्मा, भावना।
3 सुरेंद्र कुमार, निंद्र रानी, राजेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज।
4 किरणबाला,रीया, चंचल रानी, कविता नारंग।
5 सरोज, संतरो देवी।
6 रमेश कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार, रमेश चंद्र, चंचल रानी, सुदर्शन कुमार।
7 सुशीला, दर्शना देवी, नीलम रानी, ललिता, रजनी रानी।
8 चंद्रभान, पंकज कुमार, सोमनाथ, अमित कुमार, बंटी कुमार, सीमा, सुनील कुमार।
9 जगदीश, राजकुमार, अरूण कुमार, हवा सिंह, दीपक कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुभाष, जयवीर सिंह, सुनील कुमार।
10 ज्योति मेहता।
11 मनोज कुमार, चंद्रकांता, गीता देवी, संदीप कुमार, रेखा रानी।
12 मोहन लाल, सुभाष कुमार, मनजीत, नीलम रानी, प्रवीन कुमार।
13 राधा सुधार, नीलम देवी, रीतूरानी।
14 सुखदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार।
15 जसविंद्र, नीलम, पूनम, सुनीता रानी।
16 मनमोहन, ज्ञान सिंह, सुरजीत कुमार, बसंत कुमार, विनोद कुमार, पूजा, राकेश कुमार।
17 डिंपल, बलराम, सुमित कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, सीता देवी, साहिल कुमार, निशा, बंटी, संजीव कुमार, भीम सिंह।
18 किरण चोपड़ा, अनीता रानी, सत्याबाला, स्नेहलता, निकिता।
19 निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार।
20 दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार, अमित कुमार, पूनम बाला।
21 दिनेश कुमार उर्फ दीपू टुटेजा, सुमनबाला, राजेश कुमार, साक्षीरानी, सविता रानी, राजेश कुमार, बिंटु, सुधीर कुमार।
22 सरोज रानी, मोहिनी, कविता रानी, किरण बाला, युक्ता शर्मा, ईश कुमारी।
23 सोनिया रानी, अमित कुमार, अर्जुन, नीरज।
24 नवीन कुमार, शिवम, हरि मोहन, अनिल कुमार।
25 राजेश कुमार, अंनतराम, बंत सिंह, चेतन दास, राजकुमार, अमित कुमार।
26 कुसुम रानी, सुरेंद्र कुमार, कपिल कुमार, नवीन कुमार, सूरज।
27 बलजीत, गुरप्रीत सिंह।
चेयरमैन पद के लिए ये उम्मीदवार मैदान में
उम्मीदवार पार्टी
हरदीप निर्दलीय
अनूप कुमार निर्दलीय
बलविंद्र निर्दलीय
सुनील कुमार निर्दलीय
संकल्प इनेलो
राजेंद्र खिंची भाजपा
ओमप्रकाश निर्दलीय
आकाश कुमार निर्दलीय
विरेंद्र कुमार निर्दलीय
माया देवी निर्दलीय
राजेश कुमार निर्दलीय
सुभाष चंद्र आम आदमी पार्टी
देवरानी के सामने जेठानी ने भरा नामांकन
नगर परिषद चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 4 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। यहां से देवरानी के सामने जेठानी ने आखिरी समय में नामांकन पत्र दाखिल करके सभी को चौंका दिया है। कविता नारंग ने अपनी देवरानी किरण बाला के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया है। किरण बाला पहले भी पार्षद रह चुकी है और कविता नारंग पूर्व चेयरमैन विरेंद्र नारंग की पत्नी है।
वार्ड नंबर 17 से 11 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
नगर परिषद फतेहाबाद के 27 वार्डों में से सबसे ज्यादा नामांकन वार्ड नंबर 17 से आए हैं। यहां से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। ग्राम पंचायत मताना के सरपंच रहे संजीव कुमार अब वार्ड नंबर 17 से पार्षद पद के लिए मैदान में उतर आए हैं।
कोट
नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पार्षद पद के लिए 132 नामांकन आए हैं और चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। वार्ड नंबर 10 से एक ही नामांकन है। 6 जून को नामांकन पत्र की जांच के बाद पार्षद घोषित किया जाएगा।
-ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नगर परिषद

फतेहाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगर परिषद कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ लग गई। आखिरी दिन पार्षद पद के लिए 59 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है और चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। फतेहाबाद के 27 वार्डों में पार्षद पद के लिए 132 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा चेयरमैन पद को लेकर भी अंतिम दिन स्थिति स्पष्ट हो गई। 12 उम्मीदवार नामांकन भरकर मैदान में आ गए हैं।

चेयनमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र खिंची का नामांकन भरवाने के लिए नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स और विधायक दुड़ाराम पहुंचे। इससे पहले इनेलो प्रत्याशी संकल्प का नामांकन जिला प्रधान बलविंद्र कैरों ने भरवाया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष धानिया ने भी शनिवार को ही नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के चलते शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ टीम के साथ तैनात रहे। बता दें कि नामांकन पत्रों की 6 जून को जांच होगी। अगर कमियां मिलती है तो नामांकन रद्द हो सकता है। 7 जून को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

फतेहाबाद नगर परिषद चुनाव में उतरे ये उम्मीदवार, इन्होंने भरा नामांकन

वार्ड नंबर नामांकन भरा

1 गोपाल कृष्ण, राजकुमार, विनोद कुमार, गौरव रत्ति।

2 नेहा, गुंजन, पिंकी रानी, निलांशी शर्मा, भावना।

3 सुरेंद्र कुमार, निंद्र रानी, राजेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज।

4 किरणबाला,रीया, चंचल रानी, कविता नारंग।

5 सरोज, संतरो देवी।

6 रमेश कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार, रमेश चंद्र, चंचल रानी, सुदर्शन कुमार।

7 सुशीला, दर्शना देवी, नीलम रानी, ललिता, रजनी रानी।

8 चंद्रभान, पंकज कुमार, सोमनाथ, अमित कुमार, बंटी कुमार, सीमा, सुनील कुमार।

9 जगदीश, राजकुमार, अरूण कुमार, हवा सिंह, दीपक कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुभाष, जयवीर सिंह, सुनील कुमार।

10 ज्योति मेहता।

11 मनोज कुमार, चंद्रकांता, गीता देवी, संदीप कुमार, रेखा रानी।

12 मोहन लाल, सुभाष कुमार, मनजीत, नीलम रानी, प्रवीन कुमार।

13 राधा सुधार, नीलम देवी, रीतूरानी।

14 सुखदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार।

15 जसविंद्र, नीलम, पूनम, सुनीता रानी।

16 मनमोहन, ज्ञान सिंह, सुरजीत कुमार, बसंत कुमार, विनोद कुमार, पूजा, राकेश कुमार।

17 डिंपल, बलराम, सुमित कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, सीता देवी, साहिल कुमार, निशा, बंटी, संजीव कुमार, भीम सिंह।

18 किरण चोपड़ा, अनीता रानी, सत्याबाला, स्नेहलता, निकिता।

19 निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार।

20 दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार, अमित कुमार, पूनम बाला।

21 दिनेश कुमार उर्फ दीपू टुटेजा, सुमनबाला, राजेश कुमार, साक्षीरानी, सविता रानी, राजेश कुमार, बिंटु, सुधीर कुमार।

22 सरोज रानी, मोहिनी, कविता रानी, किरण बाला, युक्ता शर्मा, ईश कुमारी।

23 सोनिया रानी, अमित कुमार, अर्जुन, नीरज।

24 नवीन कुमार, शिवम, हरि मोहन, अनिल कुमार।

25 राजेश कुमार, अंनतराम, बंत सिंह, चेतन दास, राजकुमार, अमित कुमार।

26 कुसुम रानी, सुरेंद्र कुमार, कपिल कुमार, नवीन कुमार, सूरज।

27 बलजीत, गुरप्रीत सिंह।

चेयरमैन पद के लिए ये उम्मीदवार मैदान में

उम्मीदवार पार्टी

हरदीप निर्दलीय

अनूप कुमार निर्दलीय

बलविंद्र निर्दलीय

सुनील कुमार निर्दलीय

संकल्प इनेलो

राजेंद्र खिंची भाजपा

ओमप्रकाश निर्दलीय

आकाश कुमार निर्दलीय

विरेंद्र कुमार निर्दलीय

माया देवी निर्दलीय

राजेश कुमार निर्दलीय

सुभाष चंद्र आम आदमी पार्टी

देवरानी के सामने जेठानी ने भरा नामांकन

नगर परिषद चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 4 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। यहां से देवरानी के सामने जेठानी ने आखिरी समय में नामांकन पत्र दाखिल करके सभी को चौंका दिया है। कविता नारंग ने अपनी देवरानी किरण बाला के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया है। किरण बाला पहले भी पार्षद रह चुकी है और कविता नारंग पूर्व चेयरमैन विरेंद्र नारंग की पत्नी है।

वार्ड नंबर 17 से 11 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

नगर परिषद फतेहाबाद के 27 वार्डों में से सबसे ज्यादा नामांकन वार्ड नंबर 17 से आए हैं। यहां से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। ग्राम पंचायत मताना के सरपंच रहे संजीव कुमार अब वार्ड नंबर 17 से पार्षद पद के लिए मैदान में उतर आए हैं।

कोट

नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पार्षद पद के लिए 132 नामांकन आए हैं और चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। वार्ड नंबर 10 से एक ही नामांकन है। 6 जून को नामांकन पत्र की जांच के बाद पार्षद घोषित किया जाएगा।

-ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नगर परिषद

.


What do you think?

पहले भाजपा से इनेलो में शामिल करवाया, फिर चेयरमैन का दावेदार बनाया

तीन नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 36 हजार रुपये छीने