[ad_1]
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में अगर जच्चा-बच्चा को लाएं तो उन्हें गर्मी से बचाने के लिए अपने साथ कूलर भी लेकर आएं। अधिकारियों का तर्क है कि वार्ड में एसी लगा नहीं सकते लेकिन नए कूलर जल्द लगा दिए जाएंगे।
जब संवाद न्यूज एजेंसी ने जब नागरिक अस्पताल की पड़ताल की तो सामने आया कि भीषण गर्मी से नवजात और उनकी मां के बचाव के लिए वार्ड में जो कूलर लगे हैं वो खराब पड़े हैं। एक बेड पर तो नवजात परिजन अपने स्तर पर ही घर से कूलर लेकर आए हुए थे। वार्ड में एक से छह दिन तक के बच्चे वार्ड में गर्मी से जूझ रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में नागरिक अस्पताल में 20 से ज्यादा एसी लगाए हैं। ये एसी चिकित्सकों से लेकर क्लर्कों तक के कक्ष में लगा दिए गए हैं। दूसरी तरफ जच्चा-बच्चा वार्ड में जो कूलर लगे हैं उनमें किसी में मोटर खराब है तो किसी के अंदर सफाई नहीं है। किसी बच्चे की दादी तो किसी की नानी नवजात को एक हाथ से संभाल रही है तो दूसरे हाथ से कागज के टुकड़े से हवा कर उसे राहत प्रदान कर रही है।
जच्चा-बच्चा वार्ड के दूसरे विंग में एक परिवार तो नवजात और उसकी मां के लिए घर से ही छोटा कूलर लेकर आया ताकि उन्हें गर्मी से राहत प्रदान कर सके। उस कूलर के आगे तीन से चार शिशुओं को लिटाया गया था। नाम न छापने की शर्त पर नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि जच्चा-बच्चा वार्ड से डिमांड ली गई है। वहां के लिए एसी मंगवाए गए लेकिन इन्हें यहां न लगाने की जगह अधिकारियों, डॉक्टरों व क्लर्कों के कक्ष में लगा दिया गया। वार्ड में 30 से ज्यादा जच्चा-बच्चा दाखिल रहते हैं।
केस नंबर एक
शनिवार को बेटी की डिलिवरी हुई थी, वार्ड में गर्मी से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पूरी रात बच्चा सो नहीं पाता है। सारी रात उसे गोद में लेकर काटनी पड़ती है। व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है।- तारोबाई, तीमारदार
केस नंबर दो
वार्ड में कूलर नहीं है और जो है वह गर्म हवा दे रहा है। मेरी पोती बीमार हो रही है रात को भी बुखार हो गया था, यहां तक शरीर पर दाने हो रहे हैं। गर्मी से बचाव के लिए यहां पर प्रबंध ही नहीं है।- सिमरजीत कौर, सिरसा, तीमारदार
केस नंबर तीन
गर्मी के कारण बच्चा बीमार हो गया, उपचार के लिए उसे वार्ड में दाखिल किया गया। यहां पर व्यवस्था नहीं होने के कारण सोमवार को खुद कूलर लेकर आए है। अधिकारियों को कहा गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। चंद्रोबाई, करंडी, तीमारदार
केस नंबर चार
मेरा बच्चा नर्सरी में दाखिल है और वार्ड में बच्चे की मां रह रही है। गर्मी से बचाव के लिए कूलर लगा है लेकिन उसकी मोटर खराब है। सोमवार को बार-बार के कहने के बाद मोटर बदली गई है।
– सेठीराम, तीमारदार
–
नागरिक अस्पताल में 20 एससी लगवाए गए हैं। इनको लगवाने के लिए अस्पताल प्रशासन की तरफ से डिमांड आई थी। उसके बाद एसी उपलब्ध करवा दिए गए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर इनको अपनी सुविधानुसार इंस्टॉल करवाया है।
– रविकांत जेई, लोक निर्माण विभाग, फतेहाबाद।
–
अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में पुराने कूलरों को बदलकर नए लगाए जा रहे हैं। इस बारे में कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
– डॉ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।
-
मेरे संज्ञान में अभी मामला आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर ऐसी बात है तो मैं इस संबंध में आदेश जारी करती हूं। एसएमओ से भी मामले में बात की जाएगी और व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएंगे।
– डॉ. कुलप्रतिभा, सिविल सर्जन, फतेहाबाद।
[ad_2]