{“_id”:”6909c225dbbf6dd5c208d643″,”slug”:”video-nagar-kirtan-was-organized-in-tohana-town-of-fatehabad-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में शहर में नगर कीर्तन का हुआ आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में टोहाना शहर, जमालपुर शेखा परिसर में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन शहर में निकाला गया जिसको लेकर संगत में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान गतका प्रस्तुत किया गया।
वहीं, भजन कलाकारों द्वारा गुरु नानक देव जी की महिमा का गुणगान भी किया गया, शहर व ग्रामीण इलाके में अलग अलग जगह पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत किया गया।
चमकौर सोनी ने बताया कि बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ शहर व ग्रामीण इलाके में सिख संगत द्वारा सुंदर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसके सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई देंगे।