[ad_1]
शहर के हिसार रोड से टाउन पार्क की दयनीय हालत को देखते हुए सामाजिक संगठनों द्वारा एसडीएम प्रतीक हुड्डा को ज्ञापन दिया गया। पार्क में मरम्मत के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई। उन्होंने कहा हिसार रोड पर बने टाऊन पार्क का बुरा हाल है, यह पार्क एनजीओ को देखरेख के लिए दिया गया, नगर परिषद द्वारा लाखो रूपए ज्यादा पार्क की देख रेख के लिए हर महीने खर्च किए जाते है लेकिन इसकि कोई देखभाल नही हो रही। पार्क में लगे पेड़ पौधे घास बिना पानी के सूख गए है। यह लापरवाही नगर परिषद द्वारा की जा रही है जिसकी देख रेख करने कोई नही आता। लोग पार्क में घुमने आते, लेकिन पार्क का दयनीय हाल है। पार्क में तीन शौचालय बनाएं गए है जहां तीनो पर ताले लगा दिये गये है।
सुबह शाम महिलाए आती है। जिनको शौचालय जाने में वही परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत से लाखों रुपए खर्च करके डकार रहे हैं, इसलिए मांग करते हैं कि इसकी प्रॉपर तरीके से जांच की जाए तथा वहां पर कुछ बच्चे क्रिकेट व फुटबॉल खेलते हैं उनको रोका जाए।
[ad_2]