{“_id”:”690b101a683884ecc40a46d4″,”slug”:”video-boxer-maanvi-bishnoi-from-tohana-fatehabad-won-the-bronze-medal-in-the-national-boxing-championship-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना की बॉक्सर मानवी बिश्नोई ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा की खेल नगरी टोहाना ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज़ाद नगर स्थित बजरंगबली बॉक्सिंग अकादमी की उभरती हुई बॉक्सर मानवी बिश्नोई ने अरुणाचल प्रदेश में आयोजित एस.जी.एफ.आई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।
बजरंगबली बॉक्सिंग क्लब के संचालक विनय वर्मा और कोच महेश कुमार डांगरा ने बताया कि मानवी की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि मानवी ने यह साबित कर दिया है कि लगन, मेहनत और अनुशासन के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
कोच महेश डांगरा के अनुसार, मानवी पिछले तीन सालों से नियमित रूप से सुबह और शाम अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही मानवी को खेलों में गहरी रुचि रही है। मानवी के पिता संदीप कुमार ठरवा गांव के मूल निवासी हैं और वहीं अपना प्राइवेट बिजनेस करते हैं।
इस उपलब्धि पर टोहाना के कई वरिष्ठ मुक्केबाजों, प्रशिक्षकों और गणमान्य लोगों ने मानवी को बधाई दी। पूर्व बॉक्सिंग कोच रणधीर सिंह, दुर्गा महाविद्यालय के प्रिंसिपल रणधीर सिंह (टोहाना की बॉक्सिंग के पितामह), बॉक्सिंग प्रभारी जरनैल सिंह, कोच ज्योति वर्मा, रंगा, राहुल, आशीष डांगरा, खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई, एस.एम.ओ कुणाल वर्मा, चिराग वर्मा, नगर परिषद सचिव मनीष कुमार, डॉ. शिव सचदेवा, रामकुमार भाकर, राम दिया सोनी, अंजू वर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।