[ad_1]
Last Updated:
Government Model Sanskriti Senior Secondary School: 2017 से अब तक इस सरकारी स्कूल ने शिक्षा, खेल और योग में जबरदस्त प्रगति की है. यहां सरकारी टीचर तक अपने बच्चों को पढ़ाते हैं. बच्चों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में …और पढ़ें
Govt Model School Faridabad की देशभर में मिसाल.
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद का सरकारी स्कूल देश में मिसाल बना.
- स्कूल के छात्र नीट, जेईई, यूपीएससी में सफल.
- एडमिशन के लिए लंबी लाइन लगती है.
फरीदाबाद. फरीदाबाद के सेक्टर 55 स्थित Govt. Model Sanskriti Sr. Sec. School आज न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में एक मिसाल बन चुका है. यह एक इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल है, जो सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. यहां की सुविधाएं किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं और पढ़ाई का स्तर भी बहुत ऊंचा है. यही वजह है कि यहां सरकारी टीचर्स तक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं. इस स्कूल के छात्र नीट, जेईई और यूपीएससी जैसे बड़े एग्जाम में भी सफलता पा चुके हैं.
टीचर मनोज कुमार बताते हैं कि 2017 से लेकर 2025 तक स्कूल में हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है चाहे वो पढ़ाई हो स्पोर्ट्स हो या योगा. हमारे बच्चों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी जीते हैं. वहीं टीचर नवीन कुमार कहते हैं कि यह स्कूल पढ़ाई के मामले में फरीदाबाद का बेस्ट स्कूल है. यहां एडमिशन के लिए लंबी लाइन लगती है और कभी-कभी बच्चों का चयन करना मुश्किल हो जाता है.
टीचर सविता नागर बताती हैं कि यहां इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होती है और फिजिक्स, बायो, केमिस्ट्री, कंप्यूटर जैसी सभी लैब्स की सुविधा है. बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग भी सिखाई जाती है और स्पोर्ट्स में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार स्कूल के छात्र नीट और जेईई जैसे कठिन एग्जाम में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं और कई बच्चे दिल्ली यूनिवर्सिटी तक में दाखिला पा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल पढ़ाई के लिए बहुत अनुकूल है और टीचर्स बच्चों को पूरी मेहनत से गाइड करते हैं.
स्कूल की प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी बताती हैं कि यह स्कूल हरियाणा का टॉप स्कूल है. खास बात यह है कि यहां सरकारी स्कूल के टीचर्स के बच्चे भी पढ़ते हैं जो अपने आप में एक मिसाल है.छात्राएं योगिता और दीपिका भारद्वाज कहती हैं कि स्कूल में सभी पीरियड्स नियमित लगते हैं, टीचर्स बहुत मेहनती हैं और हर बार प्यार से पढ़ाते हैं. म्यूजिक क्लास से लेकर इंग्लिश क्लास तक हर चीज पर ध्यान दिया जाता है.
कुल मिलाकर यह स्कूल एक ऐसा उदाहरण है जो दिखाता है कि अगर नीयत साफ हो और मेहनत की जाए तो सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे सकते हैं.
[ad_2]