प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा सोहना


ख़बर सुनें

गुरुग्राम। निकाय चुनाव के मतदान में पूरे प्रदेश में गुरुग्राम की सोहना नगर परिषद दूसरे पायदान पर रही। यहां शाम छह बजे तक 79.3 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। कुल 40300 मतदाताओं में से 31972 ने मतदान किया। 82.7 फीसदी मतदान के साथ रेवाड़ी पहले और 77.1 फीसदी के साथ यमुना नगर तीसरे पायदान पर रहा। सुबह से ही शहर में मतदान को लेकर उत्साह था। बूंदाबांदी के बीच सुहाने हुए मौसम ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे दिन पुलिस फोर्स संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर गश्त करती रही। मतदान केंद्रों के बाहर किसी को भी बेवजह खड़े नहीं होने दिया गया। नाकों पर भी जबरदस्त चेकिंग होती रही। सोहना में चेयरपर्सन पद के 11 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें भाजपा, बसपा, इनेलो और आप के प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी सभी निर्दलीय उम्मीदवार थे। कांग्रेस ने घोषित रूप से न तो प्रत्याशी मैदान में उतारा, न ही किसी को समर्थन दिया। पार्षद पद के 96 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला अब 22 जून को मतगणना के दिन होगा। मतगणना गर्वमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। मतदान के बाद ईवीएम मशीनें देर शाम सभी 45 बूथों से स्ट्रांग रूम में पहुंचाई र्गइं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
मतदान के दौरान ईवीएम मशीन नहीं चलने की एक शिकायत पर कुछ देर हंगामा हुआ तो शाम को फर्जी मतदान पर विरोध हुआ। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी के साथ दोनों मामलों में सख्ती दिखाई और व्यवस्था को दुरुस्त किया। दोपहर में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव व एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

गुरुग्राम। निकाय चुनाव के मतदान में पूरे प्रदेश में गुरुग्राम की सोहना नगर परिषद दूसरे पायदान पर रही। यहां शाम छह बजे तक 79.3 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। कुल 40300 मतदाताओं में से 31972 ने मतदान किया। 82.7 फीसदी मतदान के साथ रेवाड़ी पहले और 77.1 फीसदी के साथ यमुना नगर तीसरे पायदान पर रहा। सुबह से ही शहर में मतदान को लेकर उत्साह था। बूंदाबांदी के बीच सुहाने हुए मौसम ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे दिन पुलिस फोर्स संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर गश्त करती रही। मतदान केंद्रों के बाहर किसी को भी बेवजह खड़े नहीं होने दिया गया। नाकों पर भी जबरदस्त चेकिंग होती रही। सोहना में चेयरपर्सन पद के 11 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें भाजपा, बसपा, इनेलो और आप के प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी सभी निर्दलीय उम्मीदवार थे। कांग्रेस ने घोषित रूप से न तो प्रत्याशी मैदान में उतारा, न ही किसी को समर्थन दिया। पार्षद पद के 96 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला अब 22 जून को मतगणना के दिन होगा। मतगणना गर्वमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। मतदान के बाद ईवीएम मशीनें देर शाम सभी 45 बूथों से स्ट्रांग रूम में पहुंचाई र्गइं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

मतदान के दौरान ईवीएम मशीन नहीं चलने की एक शिकायत पर कुछ देर हंगामा हुआ तो शाम को फर्जी मतदान पर विरोध हुआ। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी के साथ दोनों मामलों में सख्ती दिखाई और व्यवस्था को दुरुस्त किया। दोपहर में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव व एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

.


What do you think?

एशियन पब्लिक स्कूल में पकड़ा फर्जी मतदान

बुजुर्ग बोले-म्हारा गाम और राम दोनूं खुश सै…