ख़बर सुनें
नारनौंद। केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के जरिये युवाओं को सेना में लिए जाने की योजना तैयार की है, लेकिन इस योजना का पूरे प्रदेश में विरोध होना शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रदेश की खापें भी लामबंद हो गई हैं। 21 जून को खाप व युवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे।
सर्व जातीय सर्व खाप के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर फूल कुमार पेटवाड़ ने बताया कि सरकार ने अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीरों को भर्ती करने का जो लॉलीपॉप दिया है। वह प्रदेश में बेरोजगारी लाने का क्रांतिकारी कदम होगा। हमारी प्रदेश के युवाओं से अपील है कि वह ऐसे कदम न उठाएं। पूरे प्रदेश के युवा और खाप इसका विरोध करेगी। इसके लिए 21 जून को भारी संख्या में कस्बे के तहसील में युवा व खाप के सदस्य इकट्ठा होंगे और एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का काम भी करेंगे। अगर सरकार ने समय रहते इस योजना को वापस न लिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर सत्यवान दूहन, रामकेश, दयानंद, सतीश, दीपक लोहान मौजूद रहे।
नारनौंद। केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के जरिये युवाओं को सेना में लिए जाने की योजना तैयार की है, लेकिन इस योजना का पूरे प्रदेश में विरोध होना शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रदेश की खापें भी लामबंद हो गई हैं। 21 जून को खाप व युवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे।
सर्व जातीय सर्व खाप के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर फूल कुमार पेटवाड़ ने बताया कि सरकार ने अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीरों को भर्ती करने का जो लॉलीपॉप दिया है। वह प्रदेश में बेरोजगारी लाने का क्रांतिकारी कदम होगा। हमारी प्रदेश के युवाओं से अपील है कि वह ऐसे कदम न उठाएं। पूरे प्रदेश के युवा और खाप इसका विरोध करेगी। इसके लिए 21 जून को भारी संख्या में कस्बे के तहसील में युवा व खाप के सदस्य इकट्ठा होंगे और एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का काम भी करेंगे। अगर सरकार ने समय रहते इस योजना को वापस न लिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर सत्यवान दूहन, रामकेश, दयानंद, सतीश, दीपक लोहान मौजूद रहे।
.