प्रत्याशियों ने परिवार को समय देकर उतारी थकान


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। नगर निकाय चुनाव में कई दिनों की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने मतदान के अगले दिन परिवार के साथ समय व्यतीत कर चुनाव की थकान मिटाई। कई प्रत्याशियों ने कार्यालय या आवास पर समर्थकों के साथ मतदान को लेकर समीक्षा की। इसके साथ ही कहां-कहां कितना वोट मिल सकता है, इसको लेकर चर्चा होती रही। आंकड़ों में प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी जीत का समीकरण लगाते रहे। उधर कई प्रत्याशियों ने तो दिनभर अपने मोबाइल फोन ही स्विच ऑफ रखे।
पिहोवा नगर पालिका से प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल धवन सुबह-सुबह जल्दी उठे और नहाकर करीब सात बजे मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए। मंदिर से सीधा से अपनी आइस फैक्ट्री में पहुंचे और कामकाज संभाला। इस दौरान समर्थक भी उनके पास पहुंचे। धवन से समर्थक से चुनाव के कई पहलुओं पर चर्चा की।
पिहोवा नपा से प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेंद्र गोयल सुबह उठकर परिवार के साथ नाश्ता किया। बताया कि पिछले कई दिनों से परिवार के साथ एक साथ खाना खाने का भी समय नहीं मिल पा रहा था। कई दिनों बार परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर चर्चा हुई। बाद में उन्होंने गोशाला में जाकर सेवा की और उसके बाद अपनी इनवर्टर बैटरी की दुकान पर गए।
पिहोवा नपा से प्रत्याशी गीता रानी ने कहा कि वैसे तो पिछले कई दिनों से समर्थकों के बीच ही थीं, लेकिन सोमवार को फुर्सत के पल मिले तो उनके साथ खुलकर चर्चा हुई। घर पर समर्थक आते रहे, जो नहीं आए उन्हें मिलने वह खुद उनके घर गईं।
इस्माईलाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी ज्योति अरोड़ा ने बताया कई दिनों बात पति व बच्चों के साथ समय व्यतीत किया है। चुनावी भागदौड़ की सारी थकान बच्चों के साथ समय बिताकर एक दम से उतर गई।
इस्माईलाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी निशा भांवरा ने कहा कि थकान तो पूरी तरह दूर हो गई है अब बस परिणाम का इंतजार है। चुनाव में निशा भांवरा के ससुर मोहन लाल भी समर्थकों के बीच जाकर लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे। उन्होंने पूरा दिन घर पर आराम कर थकान मिटाई।
इस्माईलाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी हरजीत कौर ने कहा कि यह क्षेत्र उनका परिवार ही है और अपनों के बीच थकान कैसी। सभी समर्थकों से सोमवार को भी मिलना जुलना हुआ। परिणामों को लेकर बातचीत हुई।
शाहाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी डॉ. गुलशन क्वात्रा ने मंदिर में पूर्जा अर्चना की और परिवार में बुजुर्गों के पास बैठे व बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। शाम को समर्थकों के साथ बैठे तो पिछले दिनों की बातें भी हुई।
लाडवा नपा से प्रत्याशी साक्षी खुराना ने कहा कि चुनाव के दौरान भागदौड़ तो रहती ही है, लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए यदि कुछ करने की ठानी हो तो कदम भी थमने का नाम नहीं लेते हैं। आज थोड़ी फुर्सत मिली तो थोड़ा आराम किया परिवार के साथ समय बिताया।

अपने घर पर चर्चा करतीं जजपा समर्थित आजाद प्रत्याशी गीता रानी।  संवाद

अपने घर पर चर्चा करतीं जजपा समर्थित आजाद प्रत्याशी गीता रानी। संवाद– फोटो : Kurukshetra

संवाद न्यूज एजेंसी

कुरुक्षेत्र। नगर निकाय चुनाव में कई दिनों की भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों ने मतदान के अगले दिन परिवार के साथ समय व्यतीत कर चुनाव की थकान मिटाई। कई प्रत्याशियों ने कार्यालय या आवास पर समर्थकों के साथ मतदान को लेकर समीक्षा की। इसके साथ ही कहां-कहां कितना वोट मिल सकता है, इसको लेकर चर्चा होती रही। आंकड़ों में प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी जीत का समीकरण लगाते रहे। उधर कई प्रत्याशियों ने तो दिनभर अपने मोबाइल फोन ही स्विच ऑफ रखे।

पिहोवा नगर पालिका से प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल धवन सुबह-सुबह जल्दी उठे और नहाकर करीब सात बजे मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए। मंदिर से सीधा से अपनी आइस फैक्ट्री में पहुंचे और कामकाज संभाला। इस दौरान समर्थक भी उनके पास पहुंचे। धवन से समर्थक से चुनाव के कई पहलुओं पर चर्चा की।

पिहोवा नपा से प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेंद्र गोयल सुबह उठकर परिवार के साथ नाश्ता किया। बताया कि पिछले कई दिनों से परिवार के साथ एक साथ खाना खाने का भी समय नहीं मिल पा रहा था। कई दिनों बार परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर चर्चा हुई। बाद में उन्होंने गोशाला में जाकर सेवा की और उसके बाद अपनी इनवर्टर बैटरी की दुकान पर गए।

पिहोवा नपा से प्रत्याशी गीता रानी ने कहा कि वैसे तो पिछले कई दिनों से समर्थकों के बीच ही थीं, लेकिन सोमवार को फुर्सत के पल मिले तो उनके साथ खुलकर चर्चा हुई। घर पर समर्थक आते रहे, जो नहीं आए उन्हें मिलने वह खुद उनके घर गईं।

इस्माईलाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी ज्योति अरोड़ा ने बताया कई दिनों बात पति व बच्चों के साथ समय व्यतीत किया है। चुनावी भागदौड़ की सारी थकान बच्चों के साथ समय बिताकर एक दम से उतर गई।

इस्माईलाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी निशा भांवरा ने कहा कि थकान तो पूरी तरह दूर हो गई है अब बस परिणाम का इंतजार है। चुनाव में निशा भांवरा के ससुर मोहन लाल भी समर्थकों के बीच जाकर लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे। उन्होंने पूरा दिन घर पर आराम कर थकान मिटाई।

इस्माईलाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी हरजीत कौर ने कहा कि यह क्षेत्र उनका परिवार ही है और अपनों के बीच थकान कैसी। सभी समर्थकों से सोमवार को भी मिलना जुलना हुआ। परिणामों को लेकर बातचीत हुई।

शाहाबाद नपा से प्रधान प्रत्याशी डॉ. गुलशन क्वात्रा ने मंदिर में पूर्जा अर्चना की और परिवार में बुजुर्गों के पास बैठे व बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। शाम को समर्थकों के साथ बैठे तो पिछले दिनों की बातें भी हुई।

लाडवा नपा से प्रत्याशी साक्षी खुराना ने कहा कि चुनाव के दौरान भागदौड़ तो रहती ही है, लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए यदि कुछ करने की ठानी हो तो कदम भी थमने का नाम नहीं लेते हैं। आज थोड़ी फुर्सत मिली तो थोड़ा आराम किया परिवार के साथ समय बिताया।

अपने घर पर चर्चा करतीं जजपा समर्थित आजाद प्रत्याशी गीता रानी।  संवाद

अपने घर पर चर्चा करतीं जजपा समर्थित आजाद प्रत्याशी गीता रानी। संवाद– फोटो : Kurukshetra

.


What do you think?

नियमित करो योग, शरीर को रखो निरोग

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने करवाया एक घंटे लुदाना टोल को फ्री