in

'प्यार की कमी हमेशा रहेगी', हिमांशी ने Ex बॉयफ्रेंड आसिम पर कसा तंज? Latest Entertainment News

'प्यार की कमी हमेशा रहेगी', हिमांशी ने Ex बॉयफ्रेंड आसिम पर कसा तंज? Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक फिर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है. हिमांशी के पोस्ट को यूजर्स उनके एक्स बॉयफ्रेंड आसिम रियाज पर तंज समझ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘मेरे बिना आपको किस (Kiss) की कभी कमी नहीं होगी, लेकिन प्यार की कमी हमेशा रहेगी. हमेशा.’

हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने आसिम रियाज पर तंज कसा है. इस महीने की शुरुआत में हिमांशी ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया कि गलत के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है.

Himanshi Khurana, Asim Riaz, Bigg Boss 13, Himanshi Khurana Asim Riaz, Himanshi Khurana Asim Riaz Breakup, Himanshi Khurana takes a dig at Asim Riaz, Himanshi Khurana news, entertainment news in hindi, हिमांशी खुराना, आसिम रियाज, बिग बॉस 13, हिमांशी खुराना आसिम रियाज

(फोटो साभार: Instagram@iamhimanshikhurana)

गलत के खिलाफ उठानी चाहिए आवाज
वीडियो में कहा गया, ‘कोई आपके साथ या आपके परिवार में किसी और के साथ गलत कर रहा है और आप अपने आप से कहते हैं कि मुझे धैर्य रखना चाहिए. मुझे चुप रहना चाहिए. आपकी चुप्पी की वजह से वह व्यक्ति लगातार गलत करता है और फिर अधिक गलत करने लगता है. आप कहते हैं, नहीं, नहीं मेरे धैर्य की परीक्षा हो रही है, मुझे शांत रहना चाहिए.’



[ad_2]
'प्यार की कमी हमेशा रहेगी', हिमांशी ने Ex बॉयफ्रेंड आसिम पर कसा तंज?

मराठी एक्टर विजय कदम का हुआ निधन:67 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से पीड़ित थे; शरद पवार ने शोक जताया Latest Entertainment News

मराठी एक्टर विजय कदम का हुआ निधन:67 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से पीड़ित थे; शरद पवार ने शोक जताया Latest Entertainment News

Paris Olympics 2024 Day 15 Live : एक्शन में गोल्फर अदिति और दीक्षा, आज कुश्ती से बड़ी उम्मीद Today Sports News