पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण करें सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश


ख़बर सुनें

पलवल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में नगर परिषद पलवल और होडल में अध्यक्ष तथा सदस्य पद के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट की सहायता के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण करें ताकि क्षेत्र में अनुशासन बना रहे। निर्धारित प्रोफार्मा में समयबद्ध रूप से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेजी जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर ईवीएम मशीन, पोलिंग संबंधी समस्या तथा रिपोर्ट का विशेष रूप से ध्यान रखें। चुनाव आयोग द्वारा रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित किए गए प्रोफार्मा में समय पर विवरण भेजना सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि सुविधाओं की उपलब्धता को चेक करके संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। अगर इनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो समय पर उसे दुरूस्त किया जाए। क्षेत्र में रहकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जुडे़ रहें। मतदान शुरू होने से पूर्व पोलिंग पार्टी मॉक पोल सर्टिफिकेट अवश्य प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि प्रिजाइडिंग अधिकारी के अलावा किसी भी व्यक्ति विशेष को पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशी अथवा एजेंट में से एक बार में एक व्यक्ति ही बूथ के अंदर रहेगा। अगर किसी प्रत्याशी के साथ कोई सुरक्षाकर्मी है तो उसे भी बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम से पोलिंग बूथ तथा मतदान होने के बाद पोलिंग बूथ से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी अपने पोलिंग बूथ पर जाने से पूर्व चुनाव संबंधी सभी सामान व ईवीएम मशीन, मतदाता सूची को चेक करके तथा किट बैग की सूची अनुसार सभी सामान प्राप्त करने का सर्टिफिकेट प्रिजाइडिंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट को देंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी से चुनाव सामग्री का ब्यौरा लेंगे और इसकी रिपोर्ट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक, नायब तहसीलदार पलवल दिनेश कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह तंवर, बीडीपीओ होडल व हथीन नरेश शर्मा सहित संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सुपरवाइजर मौजूद रहे।

पलवल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में नगर परिषद पलवल और होडल में अध्यक्ष तथा सदस्य पद के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट की सहायता के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण करें ताकि क्षेत्र में अनुशासन बना रहे। निर्धारित प्रोफार्मा में समयबद्ध रूप से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेजी जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर ईवीएम मशीन, पोलिंग संबंधी समस्या तथा रिपोर्ट का विशेष रूप से ध्यान रखें। चुनाव आयोग द्वारा रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित किए गए प्रोफार्मा में समय पर विवरण भेजना सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि सुविधाओं की उपलब्धता को चेक करके संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। अगर इनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो समय पर उसे दुरूस्त किया जाए। क्षेत्र में रहकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जुडे़ रहें। मतदान शुरू होने से पूर्व पोलिंग पार्टी मॉक पोल सर्टिफिकेट अवश्य प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि प्रिजाइडिंग अधिकारी के अलावा किसी भी व्यक्ति विशेष को पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशी अथवा एजेंट में से एक बार में एक व्यक्ति ही बूथ के अंदर रहेगा। अगर किसी प्रत्याशी के साथ कोई सुरक्षाकर्मी है तो उसे भी बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम से पोलिंग बूथ तथा मतदान होने के बाद पोलिंग बूथ से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी अपने पोलिंग बूथ पर जाने से पूर्व चुनाव संबंधी सभी सामान व ईवीएम मशीन, मतदाता सूची को चेक करके तथा किट बैग की सूची अनुसार सभी सामान प्राप्त करने का सर्टिफिकेट प्रिजाइडिंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट को देंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी से चुनाव सामग्री का ब्यौरा लेंगे और इसकी रिपोर्ट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक, नायब तहसीलदार पलवल दिनेश कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह तंवर, बीडीपीओ होडल व हथीन नरेश शर्मा सहित संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सुपरवाइजर मौजूद रहे।

.


What do you think?

चार गांवों में बारिश के पानी की निकासी के लिए बिछेगी पाइप लाइन

भिवानी: रंजिश में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर की हत्या, तीन महिलाओं सहित चार पर केस दर्ज