चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के इंडियन सब ब्रांड पोको ने भारतीय मार्केट में पोको M6 प्लस 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) चिपसेट से लैस है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह डुअल-साइड ग्लास डिजाइन और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटेड बिल्ड के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला 6.79-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
पोको M6 प्लस 5G प्राइस और अवेलेविलिटी
भारतीय बाजार में स्मार्टफोन 5 अगस्त से सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगा। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वैरिएंट- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन-मिस्टी लैवेंडर, ग्रेफाइट ब्लैक और आइस सिल्वर में लॉन्च हुआ है।
पोको M6 प्लस : स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : पोको M6 प्लस में 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.79 इंच का फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करता है। स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगा है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए पोको मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। AI नाइट मोड के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर : फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट लगा है। स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और ओएस दिया गया है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5030 mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 33W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
- अन्य फीचर्स : मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
पोको F6 स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च: स्क्रीन टच किए बिना हाथ के इशारे से चलेगा फोन, कीमत ₹29,999 से शुरू
चाइनीज कंपनी पोको ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको F6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में पोको F6 और पोको F6 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल हैं। वहीं भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल शुरू की जाएगी, जबकि पोको F6 प्रो को भारत में बेचने की जानकारी नहीं दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पोको M6 प्लस स्मार्टफोन ₹13,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 108MP कैमरा, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 8GB रैम