पैसे के लेनदेन में युवक की पीट पीट कर हत्या


जयपुर, 16 जून (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ नामज़द मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पिता बृजलाल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भादरा तहसील के भलाऊ ताल गांव में अंकित कुमार, सतवीर जाट, बबलू, मुकेश, रणवीर और महावीर ने पैसे के लेनदेन को लेकर नरेश जाट (28) की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।

शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी अंकित बुधवार रात नरेश को अपने साथ लेकर गया था और घर से एक किलोमीटर की दूरी पर देर रात नरेश का शव मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान पाये गये।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

.


What do you think?

श्रीलंकाई पायलट ने 500 लोगों की जान बचाई, तुर्की के ऊपर मध्य हवाई दुर्घटना टली

साहूकार से परेशान व्यक्ति ने आत्महत्या की