in

पैन कार्ड बनाने वाली कंपनी का शेयर 30% टूटा: दो दिन में ₹1,048 पर आया; टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए इसे नहीं चुना Business News & Hub

पैन कार्ड बनाने वाली कंपनी का शेयर 30% टूटा:  दो दिन में ₹1,048 पर आया; टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए इसे नहीं चुना Business News & Hub

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

1995 में स्थापित प्रोटियन को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

पैन कार्ड प्रोसेस करने वाली कंपनी प्रोटियन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में दो दिन में करीब 30% की गिरावट आ चुकी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए प्रोटियन को नहीं चुना है, इस वजह से इसके शेयरों में गिरावट आई है।

आज यानी, 20 मई को प्रोटियन के शेयर करीब 9% गिरकर 1,048 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। एक दिन पहले यानी, 19 मई को इसके शेयरों में लोअर सर्किट लग गया था। ये 20% गिरकर 1143 रुपए पर बंद हुआ था।

पैन 2.0 प्रोजेक्ट के बोलियां मंगाई थी, प्रोटियन को नहीं चुना

  • टैक्स डिपार्टमेंट को अपने पैन 2.0 प्रोजेक्ट के डिजाइन, डेवलपमेंट, इम्प्लीमेंटशन, ऑपरेशन्स और मेंटेनेस के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) चुनना था।
  • इसके लिए उसने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल्स यानी, RFP नोटिस जारी कर बोलियां मंगाई थी। प्रोटियन भी इस बोली में शामिल हुई, लेकिन उसे नहीं चुना गया।

प्रोटियन बोली- उसके कारोबार पर तत्काल असर नहीं

कंपनी ने फाइलिंग में कहा, हमें आयकर विभाग की ओर से बताया गया है कि RFP सिलेक्शन प्रोसेस के अगले दौर के लिए हमारे नाम पर विचार नहीं किया गया है। हमारी समझ से यह टेक्नोलॉजी सुधार का प्रोजेक्ट है, जिसमें पैन सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट, इम्प्लीमेंटेशन, ऑपरेशन्स और मेंटेनेस शामिल हैं।

वहीं 19 मई को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में प्रोटियन के मैनेजमेंट ने कहा कि हमारे कारोबार पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। PAN 2.0 बिजनेस के प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पार्ट से संबंधित नहीं है, जिसमें कंपनी वर्तमान में शामिल है।

NSDL ई-गवर्नेंस के नाम से जानी जाती थी प्रोटियन

1995 में स्थापित प्रोटियन को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। ये भारत में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) और ई-गवर्नेंस सॉल्यूशन्स में लीडिंग कंपनी है। यह पैन, नेशनल पेंशन स्कीम, और अटल पेंशन योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए तकनीकी सेवाएं देती है।

इसके अलावा, यह डिजिटल आइडेंटिटी, वित्तीय समावेशन, और ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड होगा

पैन 2.0 आयकर विभाग की डिजिटल ई-पैन कार्ड के लिए लेटेस्ट प्रोजेक्ट है। नए पैन कार्ड में बेहतर सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचने के लिए क्यूआर कोड होगा। मौजूदा पैन कार्डहोल्डर्स को इसके लिए आवेदन करना जरूरी नहीं है। हालांकि, अगर उन्हें नया कार्ड चाहिए तो वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/protean-share-fall-protean-share-price-135063861.html

Jio, Airtel और Vi के ये सस्ते प्लान्स आपके SIM को रखेंगे एक्टिव, मिलते हैं इतने सारे बेनिफिट्स Today Tech News

Jio, Airtel और Vi के ये सस्ते प्लान्स आपके SIM को रखेंगे एक्टिव, मिलते हैं इतने सारे बेनिफिट्स Today Tech News

Gurugram News: दुकानदार की हत्या का मुख्य आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर  Latest Haryana News

Gurugram News: दुकानदार की हत्या का मुख्य आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर Latest Haryana News