पैक्स निदेशक का चुनाव नहीं पहुंचे पीठासीन अधिकारी, लोगों ने की नारेबाजी


ख़बर सुनें

रादौर। पैक्स केंद्र धौडंग में वीरवार को चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद को लेकर चुनाव होना था। चुनाव को लेकर पैक्स केंद्र के 10 निदेशक सुलेख चंद कांबोज, ओमप्रकाश दामला, हरदयाल सिंह, यशपाल कांबोज, धर्मेंद्र कुमार, मामचंद, बलिंद्र कुमार, सुमेर चंद, सुनहरी देवी, कमलेश देवी व सरकार की ओर से डीओ सतपाल सिंह मतदान के लिए केंद्र पर मौजूद रहे।
इस दौरान चुनाव पीठासीन अधिकारी निरीक्षक सुभाष गौतम नहीं पहुंचे। जिस पर निदेशक व उनके समर्थक भड़क उठे। गुस्साए निदेशकों व ग्रामीणों ने मामले को लेकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की व पैक्स केंद्र पर ताला जड़ दिया। किसान नेता सुभाष गुर्जर ने कहा कि वीरवार को पैक्स केंद्र धौडंग में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव था। जिसमें उनकी मां सुनहरी देवी को भी निदेशक के तौर पर मतदान करना था। उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी जानबूझकर चुनाव करवाने नहीं पहुंचे। जब उनसे संपर्क किया गया, तो नंबर बंद मिला। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी नीति के तहत किया गया है। उन्होंने सरकार और सहकारिता विभाग से मांग की है कि चुनावों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जल्दी ही किसानों का एक शिष्टमंडल डीसी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर दोबारा एजेंडा निकाला जाएगा। वहीं चुनाव में किसी दूसरे अधिकारी की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की गई। इस दौरान ऋषिपाल पूर्व सरपंच धौडंग, बलिंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन पैक्स, बलदेव सिंह (बल्ली), सुरेश पाल गांधी, सुभाष शर्मा, गुरदेव सिंह, उदय सिंह, खड़क सिंह, बलबीर सिंह, अवतार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

रादौर। पैक्स केंद्र धौडंग में वीरवार को चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद को लेकर चुनाव होना था। चुनाव को लेकर पैक्स केंद्र के 10 निदेशक सुलेख चंद कांबोज, ओमप्रकाश दामला, हरदयाल सिंह, यशपाल कांबोज, धर्मेंद्र कुमार, मामचंद, बलिंद्र कुमार, सुमेर चंद, सुनहरी देवी, कमलेश देवी व सरकार की ओर से डीओ सतपाल सिंह मतदान के लिए केंद्र पर मौजूद रहे।

इस दौरान चुनाव पीठासीन अधिकारी निरीक्षक सुभाष गौतम नहीं पहुंचे। जिस पर निदेशक व उनके समर्थक भड़क उठे। गुस्साए निदेशकों व ग्रामीणों ने मामले को लेकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की व पैक्स केंद्र पर ताला जड़ दिया। किसान नेता सुभाष गुर्जर ने कहा कि वीरवार को पैक्स केंद्र धौडंग में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव था। जिसमें उनकी मां सुनहरी देवी को भी निदेशक के तौर पर मतदान करना था। उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी जानबूझकर चुनाव करवाने नहीं पहुंचे। जब उनसे संपर्क किया गया, तो नंबर बंद मिला। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी नीति के तहत किया गया है। उन्होंने सरकार और सहकारिता विभाग से मांग की है कि चुनावों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जल्दी ही किसानों का एक शिष्टमंडल डीसी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर दोबारा एजेंडा निकाला जाएगा। वहीं चुनाव में किसी दूसरे अधिकारी की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की गई। इस दौरान ऋषिपाल पूर्व सरपंच धौडंग, बलिंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन पैक्स, बलदेव सिंह (बल्ली), सुरेश पाल गांधी, सुभाष शर्मा, गुरदेव सिंह, उदय सिंह, खड़क सिंह, बलबीर सिंह, अवतार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

.


What do you think?

अब दो पहिया वाहन के दस और चार पहिया वाहन के चार घंटे के देने होंगे 40 रुपये

एक लाख का वाउचर साइन करने पर 25 हजार कमीशन लेता था एक्सइएन, लाइनमैन समेत दोनों गिरफ्तार