ख़बर सुनें
होडल। पुन्हाना मोड़ स्थित अदालत परिसर में शुक्रवार को पेशी पर आया अंधुआ पट्टी निवासी इंदर उर्फ ईशू पुलिस को चकमा देकर पहली मंजिल से कूदकर फरार हो गया। कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस ने फरार कैदी को ढूंढने का प्रयास भी किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका। आरोपी पर होडल और हसनपुर पुलिस थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट और चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अनूप सिंह को इस मामले में शीघ्र टीम बनाकर दबिश देने के निर्देश दिए हैं।
दो दिन पहले भी एक बदमाश हुआ था फरार
दो दिन पहले भी एक बदमाश अजय बावरिया पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। पुलिस अभी तक उसका सुराग भी नहीं लगा पाई है कि दूसरा आरोपी भी फरार हो गया। तीन दिन के अंदर पुलिस हिरासत से दो बदमाशों के फरार होने पर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए हर तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं। टीमों का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
होडल। पुन्हाना मोड़ स्थित अदालत परिसर में शुक्रवार को पेशी पर आया अंधुआ पट्टी निवासी इंदर उर्फ ईशू पुलिस को चकमा देकर पहली मंजिल से कूदकर फरार हो गया। कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस ने फरार कैदी को ढूंढने का प्रयास भी किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका। आरोपी पर होडल और हसनपुर पुलिस थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट और चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अनूप सिंह को इस मामले में शीघ्र टीम बनाकर दबिश देने के निर्देश दिए हैं।
दो दिन पहले भी एक बदमाश हुआ था फरार
दो दिन पहले भी एक बदमाश अजय बावरिया पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। पुलिस अभी तक उसका सुराग भी नहीं लगा पाई है कि दूसरा आरोपी भी फरार हो गया। तीन दिन के अंदर पुलिस हिरासत से दो बदमाशों के फरार होने पर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए हर तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं। टीमों का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
.